राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः ताने से आहत आकर बाप ने दोनों बच्चों की कर दी हत्या - पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर

बांसवाड़ा के आनंदपुरी थाना इलाके में दोनों बच्चों के हत्या के मामले में पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

बांसवाड़ा समाचार, banswara news
बाप ने दोनों बच्चों की कर दी हत्या

By

Published : Sep 3, 2020, 9:58 PM IST

बांसवाड़ा.जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक तालाब में दो मासूम बच्चों की शव तैरती मिली. दोनों की शिनाख्त सगे भाइयों के रूप में हुई, जिन्हें अंतिम बार बुधवार शाम उनके पिता के साथ देखा गया था. घर लौटने के बाद पिता ने मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट होने और दोनों ही बच्चों के तालाब में गिरने की बात कही.

इस पर शंका जताते हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने महज कुछ घंटों में इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए पिता को ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपी पिता ने परिजनों के तानों से आहत होकर दोनों ही बच्चों को मौत के घाट उतारने का गुनाह कबूल कर लिया.

पढ़ें-जयपुरः व्यापारी को गोली मारकर लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि सुबह छपरा गांव के तालाब में दो बच्चों की शव तैरता हुआ पाया गया. सूचना पर थानाधिकारी कपिल पाटीदार पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. तब तक ग्रामीणों द्वारा बच्चों के शवों को बाहर निकाल लिया गया था, उनके शिनाख्त 7 वर्षीय राकेश और 3 वर्षीय मुकेश पुत्र जगमाल उर्फ जग्गू के रूप में की गई.

बागीदौरा पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र सिंह राव के निर्देशन में पुलिस की विशेष टीम ने पूछताछ के दौरान इस पूरे मामले में जग्गू की भूमिका संदिग्ध पाई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जग्गू को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की. इस दौरान उसने अपने दोनों ही पुत्रों की हत्या का गुनाह करना कबूल कर लिया.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार जग्गू के 5 बच्चे है, जिनमें से तीन लड़के तथा दो लड़कियां हैं. जबकि उसके पास कोई काम-धंधा नहीं था. परिजन उसे ताना दिया करते थे कि कम से कम बच्चों का आधार कार्ड तो बनवा देते तो राशन ही मिल जाता. इसी बात को लेकर उसके माता-पिता उसे ताना मारते रहते थे. इससे आहत होकर जगमाल अपने दोनों ही पुत्रों राकेश और मुकेश को लेकर बुधवार शाम अपनी बहन के गांव ढोडिया पहुंचा. उसने रास्ते में जमकर शराब पी.

पढ़ें-जयपुरः जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हिस्ट्रीशीटर ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

इसके बाद बहन के यहां खाना खाने के बाद परिजनों ने बच्चों को लेकर घर आने की बात कही. साथ ही कहा कि घर आ जाओ, हम बच्चों का आधार कार्ड बनवा देंगे. इतना सुनते ही जग्गू आग बबूला हो गया और दोनों ही बच्चों को लेकर अपने गांव के लिए रवाना हो गया. गांव के बाहर तालाब को देखकर उसके सिर पर हैवानियत सवार हो गई और दोनों बच्चों को तालाब में धकेल दिया.

इसके बाद घर पहुंचने पर परिजनों ने जब बच्चों के बारे में पूछा तो उसने तालाब के पास एक्सीडेंट होने और दोनों ही बच्चों के तालाब में गिरने का बहाना बना लिया. इस पर गांव के लोगों ने रात को ही तालाब को खंगाल मारा लेकिन दोनों ही बच्चों का पता नहीं चला. लेकिन सुबह दोनों ही बच्चों का शव पानी पर तैरता हुआ दिखाई दिया. वहीं, पुलिस ने बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details