राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटे की मौत के सदमे में पिता ने खुद पर उड़ेल लिया पेट्रोल, जलने से मौत - घाटोल

अपने बेटे की मौत के सदमे में मंगलवार को एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया. बाद में आग लगा ली. जलने से उस व्यक्ति की मौत हो गई. मामला बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र के बरोडा गांव का है.

बेटे की मौत के सदमे में पिता ने खुद पर उड़ेल लिया पेट्रोल, जलने से मौत

By

Published : May 1, 2019, 12:05 AM IST

Updated : May 1, 2019, 12:55 AM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). अपने बेटे की मौत के सदमे में मंगलवार को एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया. बाद में आग लगा ली. जलने से उस व्यक्ति की मौत हो गई. मामला खमेरा थाना क्षेत्र के बरोडा गांव का है. जानकारी के अनुसार खमेरा थाना क्षेत्र के बरोडा गांव में हावड़ी पुल पर मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल आग लगाकर आत्मदाह कर लिया. ग्रामीणों की सूचना पर खमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद आग से झुलसे व्यक्ति को बांसवाड़ा रैफर किया गया. जहां पर डॉक्टर ने उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त छोटा सवनिया निवासी सलीम मोहम्मद पुत्र शाह मोहम्मद के रूप में हुई है.

बेटे की मौत के सदमे में पिता ने खुद पर उड़ेल लिया पेट्रोल, जलने से मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सलीम एक पेट्रोल पंप पर पहुचा. जहां से उसने 450 रुपए का पेट्रोल खरीदा और पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर हावड़ी पुल पर जाकर खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली.

4 साल पहले बेटे की कुवैत में हुई थी मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि सलीम के बड़े बेटे की 4 वर्ष पूर्व कुवैत में मौत हो गई थी. बेटे की मौत के सदमे में सलीम मानसिक संतुलन खो चुका था. जिसका उपचार चल रहा था.

Last Updated : May 1, 2019, 12:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details