बांसवाड़ा.सोयाबीन के समर्थन मूल्य की शर्तें किसानों को रास नहीं आ रही है. स्थिति यह है कि सोयाबीन का बाजार भाव समर्थन मूल्य को भी पार कर गया है. ऐसे में पंजीयन करा चुके किसान भी समर्थन मूल्य पर अपना माल बेचने के लिए खरीद केंद्र पर नहीं आ रहे हैं. यहां तक कि बांसवाड़ा में किसानों ने माल लाने से इंकार कर दिया. हालात यह है कि खरीद केंद्र पर पिछले 5 दिन से सन्नाटा पसरा है.
नेफेड के लिए राज्य सरकार क्रय-विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदारी कर रही है. सरकार द्वारा समर्थन मूल्य 3 हजार 710 प्रति क्विंटल रखा गया. लेकिन साथ ही किसानों को ऐसी शर्तों में उलझा दिया गया कि किसान खरीद केंद्र पर आने से ही झिझकने लगा.
यह भी पढे़ं-जमीन के उपजाऊपन पर भी सरकारी बंदिश, सोयाबीन की पैदावार के एक चौथाई हिस्से की ही समर्थन मूल्य पर खरीद
ई मित्र से पंजीयन, पटवारी से गिरदावरी रिपोर्ट, ग्रेडिंग खर्चा के अलावा ट्रांसपोर्टेशन की झंझट, कुल मिलाकर घाटे का सौदा होता देख कर किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर सोयाबीन बेचने के प्रति रुचि नहीं देखी जा रही है. वहीं मार्केट में सोयाबीन की खरीदारी 3 हजार 800 रुपए प्रति क्विंटल पार हो गई है. वहीं व्यापारी सीधा किसानों के घर से माल उठा रहा है और हाथों-हाथ भुगतान भी कर रहा है.