राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः झेर अनास नदी पर एनीकट बनने का विरोध करते हुए किसानों ने किया प्रदर्शन - अनिश्चितकालीन धरना

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में राज्य सरकार की ओर से अनास नदी झलकियां (झेर) में 17 करोड़ की लागत से एनीकट बनाने के विरोध में किसान धरने पर बैठ गए. साथ ही चेतावनी दी कि किसानों की आवाज नहीं सुनी गई तो पंचायती राज चुनाव के बाद अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.

Farmers protest against the formation of anicut on the river Jher Anas, banswara news, बांसवाड़ा न्यूज
झेर अनास नदी पर एनीकट बनने का विरोध का किसानों ने किया विरोध

By

Published : Dec 31, 2019, 5:32 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).कुशलगढ़ में मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से अनास नदी झलकियां (झेर) में 17 करोड़ की लागत से एनिकट बनाने के विरोध में किसान धरने पर बैठ गए. किसान संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सज्जनगढ़ उपखण्ड़ कार्यालय जाकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

झेर अनास नदी पर एनीकट बनने का विरोध का किसानों ने किया विरोध

बता दें कि गत दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गत 26 दिसंबर को शिलान्यास करने के लिए यहां झलकियां आए थे, लेकिन पंचयतीराज की आदर्श आचार संहिता लगने से वे एनीकट का शिलान्यास नहीं कर सके. इस एनीकट के विरोध में किसान संघर्ष समिति एनीकट बनाने के विरोध में आन्दोलन पर उतर गई. समिति के सदस्य दीप सिंह वसुनिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने ढोल, थाली और कुण्डी के साथ जहां शिलान्यास के लिए पट्टिका लगाकर वहां जाकर धरना प्रदर्शन किया.

पढ़ेंःजोधपुरः काजरी में उन्नत खेती पर किसानों को प्रशिक्षण

वहीं किसान संघर्ष समिति के सदस्य दीप सिंह वसुनिया ने कहा कि कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सज्जनगढ़ और बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के गांगड़तलाई तहसील के बीच में से गुजर रही अनास नदी पर राज्य सरकार द्वारा एनीकट बनाना प्रस्तावित है. एनीकट पूर्व में महुड़ी, टाण्ड़ी नानी के बीच भूरादौड़ में न बनाकर झेर के पास अनास नदी पर बनाया जा रहा हैं. जिससे कई गांवों को विस्थापित होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details