कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).कुशलगढ़ में मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से अनास नदी झलकियां (झेर) में 17 करोड़ की लागत से एनिकट बनाने के विरोध में किसान धरने पर बैठ गए. किसान संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सज्जनगढ़ उपखण्ड़ कार्यालय जाकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि गत दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गत 26 दिसंबर को शिलान्यास करने के लिए यहां झलकियां आए थे, लेकिन पंचयतीराज की आदर्श आचार संहिता लगने से वे एनीकट का शिलान्यास नहीं कर सके. इस एनीकट के विरोध में किसान संघर्ष समिति एनीकट बनाने के विरोध में आन्दोलन पर उतर गई. समिति के सदस्य दीप सिंह वसुनिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने ढोल, थाली और कुण्डी के साथ जहां शिलान्यास के लिए पट्टिका लगाकर वहां जाकर धरना प्रदर्शन किया.