बांसवाड़ा. भारतीय किसान संघ के बैनर तले 4 दिन से चल रही कवायद के बीच गुरुवार को बड़ी संख्या में किसान जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पर डेरा डाल दिया. किसान अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. संगठन के संभागीय अध्यक्ष रणछोड़ पाटीदार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा.
जैसे ही प्रतिनिधित्व मंडल नीचे उतरा जिला कलेक्टर अंतर सिंह खुद किसानों के बीच पहुंचे और किसानों से मुलाकात की. कलेक्टर ने कहा कि हमने पहले ही 52 परसेंट की रिपोर्ट भेज दी है और 15 अक्टूबर तक गिरदावरी पूरी कर दी जाएगी. आपदा राहत से नुकसान को लेकर जो भी सहायता संभव होगी और आपको दिलवाने की हर संभव कोशिश करूंगा. कलेक्टर ने कहा, 'मैं खुद किसान का बेटा हूं और मेरा परिवार भी खेती ही कर रहा है. आप लोग निश्चिंत रहिए, हर संभव सहायता दिलवाने की कोशिश की जाएगी'.