राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में किसानों का महापड़ाव, कलेक्टर बोले- निश्चिंत रहिए, मैं खुद किसान का बेटा हूं - कलेक्टर बोले निश्चिंत रहिए

बांसवाड़ा जिले में अतिवृष्टि से फसल खराबी और तत्काल गिरदावरी करवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट में पड़ाव डाल दिया. इस दौरान कलेक्टर अंतर सिंह खुद किसानों के बीच पहुंचे और किसानों से मुलाकात की.

Farmers mobilization for demands, जिला कलेक्ट्रेट में किसानों का महापड़ाव

By

Published : Oct 3, 2019, 5:42 PM IST

बांसवाड़ा. भारतीय किसान संघ के बैनर तले 4 दिन से चल रही कवायद के बीच गुरुवार को बड़ी संख्या में किसान जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पर डेरा डाल दिया. किसान अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. संगठन के संभागीय अध्यक्ष रणछोड़ पाटीदार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा.

कलेक्टर बोले निश्चिंत रहिए मैं खुद किसान का बेटा हूं.

जैसे ही प्रतिनिधित्व मंडल नीचे उतरा जिला कलेक्टर अंतर सिंह खुद किसानों के बीच पहुंचे और किसानों से मुलाकात की. कलेक्टर ने कहा कि हमने पहले ही 52 परसेंट की रिपोर्ट भेज दी है और 15 अक्टूबर तक गिरदावरी पूरी कर दी जाएगी. आपदा राहत से नुकसान को लेकर जो भी सहायता संभव होगी और आपको दिलवाने की हर संभव कोशिश करूंगा. कलेक्टर ने कहा, 'मैं खुद किसान का बेटा हूं और मेरा परिवार भी खेती ही कर रहा है. आप लोग निश्चिंत रहिए, हर संभव सहायता दिलवाने की कोशिश की जाएगी'.

ये भी पढ़ें: जालोर में नशे के कारोबार का खुलासा, नशीली 90 हजार टेबलेट के साथ 4 गिरफ्तार

ज्ञापन में कहा गया कि अतिवृष्टि से फसलों में 70 से 80 फिसदी तक नुकसान हो चुका है, इसलिए वास्तविक नुकसान का सही आकलन करवाने के लिए तत्काल प्रभाव से गिरदावरी करवाई जाए. फसल प्रभावित किसानों को आपदा प्रबंधन के तहत आर्थिक सहयोग में फसल बीमा योजना का तुरंत लाभ दिलवाया जाए. राज्य सरकार से वायदे के मुताबिक राष्ट्रीय कृत बैंकों का हरिणवी माफ करवाने का आग्रह किया गया. ज्ञापन में किसानों कहा है कि संभागीय अध्यक्ष पाटीदार के अनुसार हमने 5 सूत्री मांगे सरकार के समक्ष रखी है. इन पर सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने की स्थिति में संगठन आंदोलन को और उग्र करने को विवश होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details