बांसवाड़ा. जिले के आबापुरा थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक के फेर में सोमवार को एक किसान की जान चली गई. खेत पर फसल में खाद देने के दौरान किसान को जहरीले कीड़े ने काट लिया. जिसके बाद परिजन उसे झाड़-फूंक करने वाले ओझा के पास ले गए. जहां उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर आए. जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव को लेकर घर चले गए.
मामला आबापुरा थाना क्षेत्र के महेशपुरा का है. जहां किसान कनीराम दोपहर में अपनी पत्नी के साथ खेत पर गया. जहां फसल को खाद देते वक्त जहरीले कीड़े के काटने पर अचानक नीचे गिर पड़ा. किसान के नजर नहीं आने पर उसकी पत्नी खेत में गई तो किसान बेहोशी की हालत में मिला. जिसके बाद उसने परिजनों को बताया. जो उसे गांव में ही एक ओझा के पास ले गए. जहां उसकी तबीयत खराब होने लगी. इस पर ओझा ने किसान को हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा.