राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जहरीला कीड़ा काटने के बाद झाड़-फूंक के फेर में गई किसान की जान - अस्पताल

बांसवाड़ा के आबापुरा थाना क्षेत्र में खेत में काम करने के दौरान जहरीला कीड़ा काटने से किसान की मौत हो गई. अचेत होने पर परिजन उसे झाड़-फूंक करने वाले ओझा के पास ले गए. जहां उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. इस पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

mahatma gandhi hospital banaswara

By

Published : Jul 29, 2019, 10:43 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के आबापुरा थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक के फेर में सोमवार को एक किसान की जान चली गई. खेत पर फसल में खाद देने के दौरान किसान को जहरीले कीड़े ने काट लिया. जिसके बाद परिजन उसे झाड़-फूंक करने वाले ओझा के पास ले गए. जहां उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर आए. जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव को लेकर घर चले गए.

जहरीला कीड़ा काटने के बाद झाड़-फूंक के फेर में गई किसान की जान

मामला आबापुरा थाना क्षेत्र के महेशपुरा का है. जहां किसान कनीराम दोपहर में अपनी पत्नी के साथ खेत पर गया. जहां फसल को खाद देते वक्त जहरीले कीड़े के काटने पर अचानक नीचे गिर पड़ा. किसान के नजर नहीं आने पर उसकी पत्नी खेत में गई तो किसान बेहोशी की हालत में मिला. जिसके बाद उसने परिजनों को बताया. जो उसे गांव में ही एक ओझा के पास ले गए. जहां उसकी तबीयत खराब होने लगी. इस पर ओझा ने किसान को हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें- सदन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगाए जय श्रीराम के नारे

परिजन किसान को महात्मा गांधी अस्पताल ले गए. जहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. चौकी पुलिस ने इस बारे में आबापुरा पुलिस को सूचना दी. इस बीच परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर रवाना हो गए. मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि कनीराम और उसकी पत्नी खेत पर गए ते. जहां फसल को खाद देते वक्त जहरीले कीड़ा काटने से वह अचेत हो गया. ओझा के पास झाड़-फूंक के बाद उसे हॉस्पिटल लाया जा रहा था. उसकी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details