राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटी से मिलने आए प्रेमी को पिता और भाई ने जमकर पीटा, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती - बांसवाड़ा न्यूज

बांसवाड़ा में एक प्रेमी को प्रेमिका के घर जाना महंगा पड़ गया. प्रेमिका के घर वालों ने युवक की जमकर पिटाई (beat up lover in Banswara) कर दी. घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है.

Banswara news, beat up lover in Banswara
बांसवाड़ा में प्रेमी की पिटाई

By

Published : Aug 24, 2021, 10:52 PM IST

बांसवाड़ा. प्रेम करना कई बार लोगों को इस तरह भारी पड़ जाता है कि उनकी जिंदगी के लाले पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार देर रात में करीब 9:30 बजे एमजी अस्पताल में सामने आया. हुआ यूं कि एक युवक को गंभीर स्थिति में एमजी अस्पताल (MG hospital Banswara) में भर्ती कराया गया. पुलिस ने जब घायल के बारे में जानकारी की तो पहले तो परिजनों ने छुपाने की कोशिश की पर बाद में हकीकत बता दी.

जानकारी के अनुसार गंभीर स्थिति में एक युवक उम्र 21 साल को गंभीर स्थिति में मंगलवार रात में करीब 9:30 बजे परिजन लेकर आए. जब चिकित्सा कर्मियों ने कई जगह घाव देखें और गंभीर स्थिति देखी तो अस्पताल चौकी को सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने पूरी पूछताछ की तो पीड़ित के पिता पहले तो गुमराह करते रहे. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछा, तब उन्होंने पूरा मामले का खुलासा किया. उन्होंने कुछ आरोपियों के नाम बताए और कहा कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसे जमकर पीटा है.

यह भी पढ़ें.Viral Video: लड़की के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, युवकों की जमकर हुई कुटाई

ये है मामला

जानकारी के अनुसार युवक अपने गांव की ही एक लड़की से प्यार (lover beat up in Banswara) करता है. मंगलवार शाम 4 बजे वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया. प्रेमिका के घर के पास में ही खड़ा था और प्रेमिका आती उससे पहले ही प्रेमिका के भाई को इसकी भनक लग गई. प्रेमिका का भाई सीधे अपने पिता के पास पहुंचा और पूरी घटना बता दी. फिर क्या था प्रेमिका का पिता भाई और अन्य लोग आए और युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया.

सभी ने युवक को तब तक पीटा जब तक कि वह पूरी तरह बेहोश नहीं हो गया. क्योंकि गांव का ही मामला तो था तो अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया और किसी तरह उसे बचाकर परिजनों को सूचना दी. डॉक्टर ने बताया कि युवक की स्थिति बहुत नाजुक है. कम से कम 12 घंटे बाद पता चलेगा कि आगे की स्थिति क्या रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details