बांसवाड़ा.कोतवाली पुलिस ने फर्जी संभागीय आयुक्त (Fake divisional commissioner arrested) बन ठगी कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि कुछ दिनों से सूचनाएं मिली थी कि महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को एक नंबर से फोन आ रहा है. वह व्यक्ति खुद को संभागीय आयुक्त बताते हुए उन्हें कई तरह से प्रताड़ित कर रहा है.
जैसे ही सूचना मिली तत्काल इसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई और जिस नंबर से फोन आ रहा था उसकी जांच पड़ताल की गई. जिसके बाद भांगड़ा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति प्रकाश पुत्र देवा पर शक हुआ. जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.