राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fake currency: 79 हजार के नकली नोट के साथ सरकारी अकाउंटेंट और उसके 2 साथी गिरफ्तार - Accused keeping fake notes arrested in Banswara

बांसवाड़ा में पुलिस ने 79 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए (Fake currency seized in Banswara) हैं. ये कार्रवाई एक आवासीय कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर में की गई. इस मामले में एक सरकारी अकाउंटेंट और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कार भी जब्त गई है.

Fake currency seized in Banswara, three accused arrested
79 हजार के नकली नोट के साथ सरकारी अकाउंटेंट और उसके 2 साथी गिरफ्तार

By

Published : Aug 5, 2022, 9:12 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 11:42 PM IST

बांसवाड़ा. कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 79000 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं. साथ ही एक सरकारी अकाउंटेंट और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक कार भी जब्त की है. शहर कोतवाल के अनुसार यह कार्रवाई आवासीय कॉलोनी विद्युत नगर आवासीय के सरकारी क्वार्टर में की गई.

शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि एक सूचना पर पुलिस ने शहर की विद्युत नगर आवासीय कॉलोनी के एक घर में छापा मारा. यहां पर 79000 रुपए मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए. नोट बैड के अंदर रखे बैग में अखबार में लपेटे हुए थे. इस मामले में अजमेर विद्युत वितरण निगम बांसवाड़ा में कार्यरत अकाउंटेंट अमित कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दूसरे आरोपी रजनीश कुमार मीणा और रोहिताश मीणा को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कार भी जब्त गई है.

नकली नोट मामले में पकड़ा गया सरकारी अकाउंटेंट, 2 साथी भी धरे गए...

पढ़ें:बीकानेर में नकली नोट के मामले में एसओजी कर रही आरोपियों से पूछताछ...एक आरोपी 8 दिन की पुलिस रिमांड पर

एक ही सीरीज के हैं नोट: पुलिस ने बताया कि कुल बरामद नकली नोट 100 और 200 के बंडल में हैं. इसमें 100 रुपए के कुल 7 बंडल और 200 रुपए का एक बंडल मिला. जब जांच की गई तो पता चला कि 100 के सभी नोट एक ही सीरीज के हैं, जो हूबहू असली जैसे दिखते हैं. इनकी कुल संख्या 335 है. जबकि एक अन्य सीरीज के 265 नोट बरामद किए गए हैं.

पढ़ें:Fake currency seized: 3,96,300 रुपए के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार

मुख्य आरोपी से गहन पूछताछ:पुलिस ने मुख्य आरोपी अमित कुमार से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये नोट रजनीश कुमार ने उसको दिए थे. साथ ही यह भी बताया कि गत 1 अगस्त को रोहिताश की कार से रजनीश और रोहिताश लेकर आए थे. बताया गया है कि ये नोट 15 दिन पहले दिल्ली के धोला कुआं के पास किसी बिहारी मजदूर से लाने की बात कह रहे हैं. हालांकि पुलिस उनके इस बयान से संतुष्ट नहीं है, इसलिए पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Aug 5, 2022, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details