राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: पहले दौड़ लगवाई, फिर कार्यशाला में विशेषज्ञों ने बताए स्वस्थ्य रहने के राज - विशेषज्ञ चिकित्सक

बांसवाड़ा के कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क से हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया. इसके बाद जिला स्तरीय वर्कशॉप में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई.

Banswara news, healthy living, बांसवाड़ा समाचार, विशेषज्ञ चिकित्सक
कार्यशाला में विशेषज्ञों ने बताए स्वस्थ्य रहने के राज

By

Published : Dec 20, 2019, 1:58 PM IST

बांसवाड़ा.सरकार के महत्वाकांक्षी निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत शुक्रवार को यहां मैराथन के साथ हुई. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क से हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया. बाद में दिलों की दस्तान पर जिला स्तरीय वर्कशॉप में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से स्वस्थ रहने के बारे में जानकारी दी गई.

सुबह निर्धारित समय से पहले स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा करीब 30 विभागों के कर्मचारी और अधिकारी सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क पहुंचे. जिला कलेक्टर ने अभियान के अंतर्गत हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए फिर से पार्क वापस पहुंची.

कार्यशाला में विशेषज्ञों ने बताए स्वस्थ्य रहने के राज

यहां दोनों ही वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतियोगियों को कलेक्टर द्वारा पुरस्कृत किया गया. मैराथन में करीब 1 हजार लोगों ने शिरकत की. बाद में महात्मा गांधी चिकित्सालय की वागड़ धर्मशाला में जिला स्तरीय निरोगी राजस्थान विषयक कार्यशाला रखी गई.

उन्होंने चिकित्सकों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वस्थ रखने के लिए अपने सुझाव देने का आग्रह किया. बाद में डॉक्टर देवेश गुप्ता, सीएमएचओ डॉक्टर एच एल ताबियार, डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर दीपक निनामा और आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों की ओर से प्रदूषण के इस वातावरण में किस प्रकार स्वस्थ रहा जा सकता है, इसके बारे में टिप्स दिए गए.

यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा: एमबीडी कॉलेज के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

खासकर खानपान, व्यायाम और एक उम्र के बाद किस-किस प्रकार के परहेज रखे जाना चाहिए, किस मौसम में किस प्रकार का खानपान हो इन सबके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यशाला में 300 से अधिक लोग शामिल थे, जिनमें अधिकांश नर्सिंग स्टाफ के लोग थे. सीएमएचओ डॉक्टर ताबीयार के अनुसार मैराथन में करीब 1 हजार लोगों ने भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गाय. वहीं कार्यशाला में स्वस्थ रहने के बारे में विशेषज्ञ की ओर से जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details