राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में हस्तशिल्प और कृषि उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी, विशेषज्ञों ने दिए युवाओं को रोजगार के टिप्स - राजस्थान समाचार

बांसवाड़ा में दो दिवसीय हस्तशिल्प और कृषि आधारित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई. समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा थे. कार्यक्रम में युवाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी भी दी गई.

बांसवाड़ा में हस्तशिल्प प्रदर्शनी, Exhibition of handicrafts in Banswara
बांसवाड़ा में हस्तशिल्प प्रदर्शनी

By

Published : Feb 27, 2020, 6:00 PM IST

बांसवाड़ा. कुशलबाग मैदान में गुरुवार को दो दिवसीय उद्यम समागम की शुरुआत की गई. इसमें स्थानीय हस्तशिल्प और कृषि आधारित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने के साथ युवाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई. साथ ही विशेषज्ञों की तरफ से रोजगार के संबंध में टिप्स दिए गए.

बांसवाड़ा में हस्तशिल्प प्रदर्शनी

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर कैलाश बेरवा थे. कार्यक्रंम में अतिथियों ने उद्यम समागम की महत्ता बताई और कहा कि आज के इस युग में हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है. लेकिन युवा विभिन्न प्रकार के स्टार्टअप के जरिए अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. अतिथियों ने प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया और स्थानीय स्तर पर तैयार किए जा रहे उत्पादों की सराहना भी की.

पढ़ेंःथ्रेशर निगल गया मजदूर की जान, मशीन कटवा कर निकाला गया क्षत-विक्षत शव

इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों के साथ स्थानीय उद्यमियों की तरफ से 40 से अधिक स्टॉल लगाई गई. इनमें शिल्प कला के साथ कृषि उत्पादों की स्टॉल शामिल है. वहीं युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए विषय विशेषज्ञों की तरफ से व्याख्यान और पीपीटी (पॉवर प्वांइट प्रसेनटेशन) के जरिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.

पढ़ेंःबांसवाड़ा: कंप्यूटर ऑपरेटर संघ का धरना चौथे दिन भी जारी, किया सद्बुद्धि यज्ञ

इस दौरान जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू बाली ने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी के अलावा सरकारी विभागों की योजनाओं से अवगत कराने के लिए पोस्टर और बैनर भी लगाए गए. खासकर फूड प्रोसेस और स्वयं सहायता समूह के उत्पादों के अलावा प्रतापगढ़ और उदयपुर के नव उद्यमियों को भी प्रदर्शनी में बुलाया गया. अन्य बड़े शहरों में प्रदर्शनी में किस प्रकार अपने उत्पाद को प्रजेंट किया जा सकता है, इस बारे में भी विशेषज्ञों की तरफ से बताया गया.

पढ़ेंःबांसवाड़ा: सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नियत से भगवान शिव के खिलाफ टिप्पणी, युवक गिरफ्तार

महाप्रबंधक ने बताया कि उद्यम सम्मेलन का समापन शुक्रवार को होगा. इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों कुपोषण के साथ युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details