बांसवाड़ा.जिले में कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के दूसरे चरण में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शनी लगाई जा रही है. वहीं बांसवाड़ा में जिला कलेक्टर कैलाश बेरवा ने सूचना केंद्र में प्रदर्शनी की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कोविड- 19 के वैक्सीन नहीं आने तक विशेष सतर्कता बरतने का आह्वान किया है.
वहीं उद्घाटन के बाद सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क कल्पना डिंडोर ने अतिथियों को प्रदर्शनी में लगाए गए छायाचित्र व पोस्टर, सन बोर्ड सहित अन्य प्रचार सामग्री का अवलोकन कराया. इस दौरान जिला कलेक्टर बेरवा ने प्रचार सामग्री का बारीकी से अवलोकन किया और विभागीय प्रयासों की सराहना की.
वहीं कलेक्टर बेरवा ने चर्चा करते हुए कोरोना संक्रमण काल में आमजन को जागरूक करने के लिए मीडिया की भूमिका को और भी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि, सभी के समन्वित प्रयासों से ही इस महामारी से मुकाबला किया जा सकता है. वहीं अनलॉक सेकंड फेस की अवधि में दी गई रियायतों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि, जागरूकता अभियान में, मैं सतर्क, बांसवाड़ा सतर्क अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी का आगे आना आवश्यक है.