बांसवाड़ा. केंद्र सरकार द्वारा 1 सितंबर से नया मोटर वाहन अधिनियम 2019 लागू कर दिया गया है. इस अधिनियम में यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना राशि कई गुना बढ़ा दी गई है. इसे लेकर समाज का हर वर्ग अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहा है. युवा वर्ग नए कानून के पक्ष में हैं लेकिन, जुर्माना राशि को लेकर उसकी भी जुबान लड़खड़ाती नजर आ रही है. हालांकि, राज्य सरकार ने नए कानून की 33 धाराओं में से 17 की जुर्माना राशि में आंशिक संशोधन का ऐलान किया है. लेकिन, यह धाराएं कौन-कौन सी होगी इसे लेकर अब भी असमंजस बना हुआ है.
पढ़ें: बहरोड़ थाना कांड के आरोपियों को कोर्ट ने भेजा 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
ईटीवी भारत द्वारा नए कानून को लेकर युवा वर्ग से बातचीत की गई तो आश्चर्यजनक रूप से हर युवा राजनीति को बगल में रखकर इस के सपोर्ट में दिखाई दिया. लेकिन, भारी भरकम जुर्माना राशि को लेकर असंतोष भी साफ झलका.
युवा शैलेंद्र सिंह का कहना था कि हर चीज के दो पहलू होते हैं. इस कानून में पॉजिटिव यह है कि ड्रिंकिंग ड्राइव पर भारी जुर्माने से निश्चित ही दारू पीकर वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगेगा लेकिन, दूसरा पहलू यह है कि आम जनता की जेब पर भारी होगा. अनिल निनामा ने नए अधिनियम का समर्थन करते हुए कहा कि इससे शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर लगाम लगने से रोड पर ड्राइविंग सेफ होगी. लेकिन बिना हेलमेट वाहन चलाने पर जो जुर्माना राशि तय की गई है वह बहुत ज्यादा है.