बांसवाड़ा.नगर परिषद के चुनाव को लेकर ईटीवी भारत ' सभापति आपके द्वार ' मुहिम के तहत वार्ड नंबर 8 पहुंचा. जहां सभापति मंजू बाला पुरोहित ने वार्ड और शहर में कराए गए अपने कामकाज को लोगों के सामने रखा. वही सभापति के चुनावी वादों को लेकर कॉलोनी के लोगों ने उनसे कुछ सवाल-जवाब भी किए. हालांकि प्रमुख पॉश कॉलोनी में शुमार वाद्य कॉलोनी अपेक्षाकृत अन्य कॉलोनियों से सुविधाओं के मामले में बेहतर स्थिति में है. ऐसे में सभापति पुरोहित अपने वार्ड की जनता की अगली नगर सरकार में भागीदारी को लेकर आशान्वित नजर आई.
नगर परिषद सभापति भी वार्ड 8 की निवासी
करीब 1200 से अधिक मतदाताओं को अपने आप में समेटने वाले इस वार्ड में नगर परिषद सभापति पुरोहित का भी निवास है. ऐसे में नगर सभापति ने अपने कार्यकाल के दौरान वार्ड पार्षद की भूमिका भी अहम तरीके से निभाई. ईटीवी भारत की टीम सभापति को लेकर वार्ड के एक मोहल्ले में पहुंची. जहां सभापति ने अपने कामकाज के दम पर मतदाताओं से अगले चुनाव के लिए भाजपा को वोट देने का आग्रह किया. सभापति के उपलब्धियों को बताने के दौरान हालांकि लोगों ने संतुष्टि भी जताई, लेकिन साथ ही कुछ कामकाज को लेकर हल्की नाराजगी भी स्पष्ट नजर आई.
पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र, 25 मुद्दों पर दिया जोर