कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के दूसरे पड़ाव में शुक्रवार को दिनभर नाम वापसी का था. लेकिन, किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापसी नहीं लिया गया. वहीं जो छात्र प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, वो अपने-अपने स्तर पर छात्र - छात्राओं को वोट के लिए लुभाते नजर आ रहे हैं.
छात्र संघ चुनाव 2019: एमबीडी कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए मैदान में 3 प्रत्याशी - बांसवाड़ा न्यूज
बांसवाड़ा के कुशलगढ़ के एमबीडी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह है. कॉलेज में कुल 1982 विद्यार्थी अध्यनरत है जो कि अपने अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.
कॉलेज के प्राचार्य एस.के. विस्सु ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन नाम आए थे, जिनमें से किसी ने भी नाम वापसी नहीं किया हैं. उन्होंने बताया कि इसमें छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए नीलम मईड़ा, अश्विन गुर्जर और मुकेश भाभोर अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं. महेश भगोरा, रजिला ड़ामोर और राहुल मच्छार उपाध्यक्ष के उम्मीदवार हैं. तो कमलेश झोडिया, कोदरलाल निहरता और दलपत मईड़ा महासचिव पद पर चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-केमिकल से भरा टैंकर बेकाबू होकर कार पर पलटा...2 बच्चे, 3 महिला समेत 9 लोगों की दबने से दर्दनाक मौत
उन्होंने आगे बताया कि संयुक्त सचिव में नरेश ड़ामोर, बलदेव डिण्ड़ोर और विकास गरासिया मैदान में हैं. कॉलेज में कुल 1982 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. जिसमें से 1115 छात्राएं एवं 867 छात्र हैं. अब देखना यह होगा कि छात्र संघ चुनाव में इस बार एमबीड़ी कॉलेज पर कौन परचम लहराता हैं. गौरतलब है कि छात्रसंघ चुनाव 27 अगस्त को होंगे जिसका परिणाम 28 अगस्त को घोषित होगा.