राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तराशना फाइनेंस कंपनी को कर्मचारी ने लगाया साढ़े तीन लाख का चूना, आरोपी फरार - accused employee absconding

बांसवाड़ा में तराशना फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने ही कंपनी को लाखों का चूना लगा दिया. कर्मचारी कंपनी के 3 लाख 60 हजार रुपये लेकर फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

तराशना फाइनेंस कंपनी , साढ़े तीन लाख का चूना,  आरोपी कर्मचारी फरार, Tarashna Finance Company,  three lakh fifty thousand fraud, banswara news
कर्मचारी ने लगाया कंपनी को चूना

By

Published : Sep 5, 2021, 10:49 PM IST

बांसवाड़ा. तराशना फाइनेंस कंपनी के साथ ₹360150 की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. यहां कार्यरत कर्मचारी ही कंपनी को चूना लगाकर फरार हो गया है. कंपनी के शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी मनोज कुमार मालवीय शाखा प्रबंधक तराशना फाइनेंस ने सीहोर निवासी चंद्रपाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोपी चंद्रपाल लोन रिकवरी का काम करता था जिसने समय-समय पर राशि नहीं जमा कराई जो कि कुल ₹360150 से भी ज्यादा है. शाखा प्रबंधक ने यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ कलिंजरा थाने में भी एक मुकदमा दर्ज है जिसमें उसके साथ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज है जो कि फर्जी है.

पढ़ें: दहेज का मामला दर्ज कराने के बाद ससुराल वालों ने दामाद का किया अपहरण, मांगी 60 लाख की फिरौती

कलिंजरा थाने में यह रिपोर्ट दर्ज की गई

पुलिस को सौंपा गए दस्तावेजों में बताया गया है के आरोपी चंद्रपाल सिंह ने सबसे पहले 26 अगस्त को ₹30040 की रिकवरी की पर रुपए लेकर कार्यालय नहीं पहुंचा. शाखा प्रबंधक ने संपर्क किया तो जानकारी दी कि कलिंजरा क्षेत्र में उसके साथ लूटपाट की घटना हुई है. आरोपियों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया है. इसी घटना को लेकर कलिंजरा थाने में रिपोर्ट दर्ज है.

पढ़ें:राष्ट्रीय प्रोजेक्ट निर्माण निगम का प्रोजेक्ट मैनेजर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

तिजोरी से भी रुपए लेकर हो गया फरार

शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट में बताया गया है कि जब 27 तारीख को उन्होंने ऑफिस के कर्मचारियों से तिजोरी की जानकारी ली तो पता चला की चाबी आरोपी चंद्रपाल के ही पास है. इस पर तिजोरी तोड़ी गई तो पता चला ₹190580 उसमे से भी गायब हैं. जबकि अन्य जांच करने पर लेखा शाखा ने बताया कि 81530 रुपये उसकी तरफ रिकवरी निकल रही है क्योंकि उसने फील्ड से यह रुपए लिए पर शाखा में जमा नहीं कराए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details