बांसवाड़ा.जिले में माइंस के पानी में नहाने गई एक 11 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई. यह मामला शुक्रवार दोपहर का है. बताया गया कि खैर डाबरा गांव में एक 11 वर्षीय बच्ची खुशबू पुत्री राजू अपनी कुछ सहेलियों के साथ जंगल में माइंस में नहाने गई थी.नहाने के दौरान अचानक बच्ची का पैर फिसल गया और वो सीधे गहरे पानी में चली गई.
घटना के दौरान बच्ची के साथ नहाने गई उसकी सहेलियों ने कुछ देर तक उसके बाहर आने का इंतजार किया, लेकिन जब वो बाहर नहीं निकली तो वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इसके बाद वहां काम कर रहे मजदूर और आसपास के लोग आ गए. वहीं, तत्काल कुछ लोगों ने पानी में गोता लगाया और खुशबू पुत्री राजू को बाहर निकाल कर ले आए. इसके बाद उसे इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.