राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में 25 ग्राम पंचायतों में चुनाव संपन्न, 90 फीसदी रहा मतदान - अरथुना पंचायत समिति

बांसवाड़ा में 25 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंचों के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गए. सभी चरण मतदान केंद्रों पर दिन भर पुरुष और महिला मतदाताओं की कतारें लगी रही. शाम तक मतदान प्रतिशत करीब 90 फीसदी दर्ज किया गया.

बांसवाड़ा न्यूज, banswara news
पंचायत चुनाव में 90 प्रतिशत मतदान

By

Published : Mar 15, 2020, 11:44 PM IST

बांसवाड़ा. जिले की अरथुना पंचायत समिति क्षेत्र की पांच और पादेड़ी को छोड़कर शेष 25 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंचों के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गए. करीब 90 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. व्यापक पुलिस जाब्ते के बीच देर रात चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए. फिलहाल निर्वाचन विभाग द्वारा सोमवार को होने वाले उपसरपंच पद के चुनाव की तैयारियां की जा रही है.

पंचायत चुनाव में 90 प्रतिशत मतदान
सुबह 8 बजे से चला मतदान का क्रम देर शाम 7 बजे तक चलता रहा. 10 बजे बाद महिला मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगी क्योंकि, आज शीतला सप्तमी पर्व की पूजा अर्चना की थी. त्योहार की सभी परंपराओं को पूरा करने के बाद महिला मतदाता मतदान के लिए केंद्रों पर पहुंचना शुरू हुई.

उनके मतदान का क्रम शाम 5 बजे तक चलता रहा. सभी चरण मतदान केंद्रों पर दिन भर पुरुष और महिला मतदाताओं की कतारें लगी रही. जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला और दोपहर 3 बजे तक औसतन 60 फीसदी तक मतदान हो चुका था. इसके बाद मतदान में और भी गति आई और मतदाता मतदान केंद्रों की ओर बढ़ने लगे.
पढ़ें-प्रदेश का विकास छोड़कर दूसरे राज्यों का सियासी गणित बिठाने में जुटे हैं मुख्यमंत्री: किरण माहेश्वरी


इस दौरान युवा मतदाताओं में भी मतदान को लेकर खासा जोशो-खरोश देखने को मिला. उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम नरेश, जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने ग्रामीण नारायण मतदान केंद्र का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

निर्वाचन विभाग के अनुसार शाम 5 बजे तक 88.54 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. कुल मिलाकर औसतन 90 फीसदी तक मतदान हुआ. पुलिस अधीक्षक शेखावत के अनुसार गत चुनावों में हिंसक वारदातों को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए और हर मतदान केंद्र पर दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए.

ये पढ़ेंःकोरोना की एडवायजरी को लेकर BJP ने घेरा, CM गहलोत की राजसमंद में सभा पर उठाए सवाल

हर पंचायत पर एक थाना अधिकारी स्तर का अधिकारी लगाया गया. कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण हो गया. मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए गए, जिसमें बिलोदा से गुलाब, कुंवालिया से गजेंद्र कुमार खाट, आजना से रमन लाल सोलंकी, मोटी बस्सी से देवी लाल सारणपुर से रेशमा देवी, इटावा से झेतरी, कोटडा से शर्मिला, केसरपुरा से पंकज कुमार, अरथुना से सत्तू देवी, बखतपुरा से भारती देवी, ओडा से इंदिरा, गोसाई का पाड़ा नीता पटेल, नवा धरा से राजेश्वरी, गामड़ा नारायण से सुमित्रा, टामटिया से दिनेश डामोर, जोलाना से जगदीश, भतार से लक्ष्मी देवी, मंडला से शीला देवी और झड़स से विमला डामोर निर्वाचित घोषित की गई. इसके साथ ही अब निर्वाचन विभाग कल होने वाले उप सरपंच चुनाव की तैयारियों में जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details