बांसवाड़ा.मूल रूप से चूरू के रहने वाले और गत 40 वर्ष से बांसवाड़ा में रह रहे ठेकेदार जगदीश प्रसाद अग्रवाल के घर पर सुबह 6:00 बजे से पहले ही ईडी की टीम ने छापेमारी की. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 5 से 5:15 बजे के बीच में ईडी अधिकारियों ने एसपी अभिजीत सिंह से उनके घर पर मुलाकात की. सुबह 6 बजे से पहले ही ईडी की टीम लिंक रोड स्थित कॉलोनी में ठेकेदार जगदीश अग्रवाल के घर पहुंची. टीम में 6 लोगों की संख्या बताई गई है. अधिकारियों के साथ में पुलिस जवान भी मौजूद थे. दरवाजा खटकने के साथ ही ईडी की एंट्री डालमिया हाउस में हो गई. ईडी की टीम के अंदर घुसने के साथ ही घर से किसी को बाहर नहीं आने दिया गया और घर बाहर के दरवाजे पर ताला लगा दिया गया.
छह अधिकारी कंप्यूटर पर जांच कर रहे: घर के बाहर निकले नौकर से जब बात की गई तो उसने बताया कि घर में 6- 7 अधिकारी हैं. सभी कंप्यूटर पर जांच कर रहे हैं. उसने बताया कि सुबह 6:00 बजे ही ईडी के अधिकारी घर के अंदर पहुंच गए थे. ठेकेदार जगदीश प्रसाद अग्रवाल के घर पर ईडी की कार्यवाही की चर्चा बांसवाड़ा में आग की तरह फैल गई.