बांसवाड़ा.लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजस्थान में निर्वाचन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. रविवार दोपहर तक विशेष प्रशिक्षण के बाद मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया. बांसवाड़ा के गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में सुबह से ही मेले जैसा माहौल है.
डूंगपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर ECI की तैयारी पूरी लोकसभा क्षेत्र बांसवाड़ा- डूंगरपुर में बांसवाड़ा जिले के लिए 1377 मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. इसके लिए करीब 7000 कार्मिकों को लगाया गया है. वहीं रविवार को बांसवाड़ा में सुबह सबसे पहले दूरदराज के मतदान केंद्रों पर जाने वाले कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया गया. जिसके बाद एक-एक कर मतदान दलों को रवाना किया गया.
बता दें कि डूंगरपुर- बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में करीब 1975000 मतदाता हैं. यहां सोमवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होना है. इस क्षेत्र से कुल पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. निर्वाचन विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर छाया और पानी के साथ विशेष रूप से बिजली की व्यवस्था की है. बांसवाड़ा में करीब 150 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं. जहां पेयजल संकट को देखते हुए कैंपर और टैंकर लगाए गए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में कुल 69 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं. जहां सुरक्षा इंतजाम को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. जिन मतदान केंद्रों पर पेयजल संकट है, वहां पर पेयजल टैंकर के अलावा कैंपर से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है.
दरअसल, डूंगरपुर- बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा भारतीय ट्राइबल पार्टी भी मैदान में है. भाजपा ने पूर्व मंत्री रहे कनक मल कटारा को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने तीन बार लोकसभा सदस्य रहे ताराचंद भगोरा पर विश्वास जताया है. बीटीपी ने कांतिलाल रोत को मैदान मे उतारा है.