घाटोल (बांसवाड़ा).जिले के घाटोल कस्बे में शनिवार देर शाम एक शराब के नशे में बाइक सवार ने सामने आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों ने घाटोल सीएससी में भर्ती कराया.
वहीं घायलों में से निर्मल कुमार जैन के सिर में गंभीर चोट लगने से डॉक्टर ने उसे आपातकालीन स्थिति में बांसवाड़ा रेफर किया गया. लेकिन, एमजी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि घाटोल सीएचसी में ऑक्सीजन की सुविधा नहीं होने के चलते आपातकालीन स्थिति में समय पर इलाज नहीं मिल पाया, जिसके चलते निर्मल कुमार को जान गंवानी पड़ी. उन्होंने कहा कि कस्बे में आए दिन शराब के नशे में बाइक सवार हादसे को अंजाम देते रहते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है.