बांसवाड़ा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जितनी भीड़ प्रधानमंत्री मोदी की 6 रैलियों में भीड़ बुलाई गई, उतनी भीड़ तो राहुल गांधी की मानगढ़ धाम की सभा में ऐसे ही पहुंच जाएगी. यह बात उन्होंने यहां पत्रकार वार्ता के दौरान कही.
इससे पहले उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा के बांसवाड़ा की सभी विधानसभा से कम से कम 15000-15000 लोग राहुल गांधी की सभा में पहुंचने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने टारगेट दिया कि डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों से 5-5 हजार लोग इस सभा में आने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की तमाम योजनाओं के फायदे गिनाए. विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को राहुल गांधी मानगढ़ धाम में एक जनसभा को संबोधित करने आएंगे. इसी का फीडबैक लेने और कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के लिए डोटासरा और प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा बांसवाड़ा आए थे.
पढ़ें:वागड़ में कांग्रेस की खिसकी जमीन को राहुल गांधी करेंगे मजबूत, मानगढ़ धाम पर भी पार्टी बना रही रणनीति
मणिपुर हिंसा से विश्व में देश बदनामः डोटासरा ने कहा कि मणिपुर में जो हिंसा का दौर चला, उससे देश की छवि पूरे विश्व में खराब हुई है. देश का प्रधानमंत्री मूकदर्शक बना हुआ है. आज अगर वहां कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी की सरकार होती, तो निश्चित रूप से राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाता. उन्होंने प्रदेश में लगातार बढ़ते महिला अपराधों को लेकर कहा कि यहां पर जैसे ही कोई अपराध होता है, तत्काल कार्रवाई की जाती है. हमारे यहां इस्तगासे पर भी तत्काल रिपोर्ट दर्ज होती है. अब लोगों को कोर्ट नहीं जाना पड़ता.