राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: हाथ में खाने का सामान देखकर श्वान ने बच्चे पर किया हमला, हालत गंभीर - Banswara News

जिले में गुरुवार को श्वान की ओर से हमला करने की दो घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें एक श्वान ने 3 साल के मासूम पर हमला कर दिया, जिससे मासूम बुरी तरह जख्मी हो गया. इसी तरह खेत पर काम करने गई एक महिला पर भी श्वान ने हमला कर दिया. फिलहाल दोनों का उपचार महात्मा गांधी चिकित्सालय में किया जा रहा है.

श्वान ने किया बच्चे पर हमला, Dog attacked the child
बच्चे पर श्वान ने किया हमला

By

Published : Feb 7, 2020, 3:34 AM IST

बांसवाड़ा.जिले में श्वान के काटने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में श्वान ने हमला कर दिया. जिसके बाद जख्मी हुए दो लोगों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पहली घटना डूंगरपुर बांसवाड़ा जिले के बॉर्डर पर स्थित बेणेश्वर धाम मेले में सामने आई है.

जिले में बढ़ रहा है श्वानों का आतंक

जहां भीलवाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपने दुकान लगा रखी है. गुरुवार को व्यापारी का 3 वर्षीय पुत्र साहिल दुकान के बाहर खड़ा था. जिसके हाथ में खाद्य पदार्थ देखकर श्वान ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान लोगों ने साहिल को श्वान से बचाया. लेकिन तब तक श्वान ने उसे बुरी तरह से नोच लिया था. वहीं, साहिल को प्राथमिक उपचार के बाद बांसवाड़ा रेफर किया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पढ़ें- सीकर : कांग्रेस विधायक परसराम मोरदिया की गाड़ी पलटी, हाथ-पैर में फ्रैक्चर, जयपुर रेफर

इसी तरह दूसरी घटना आनंदपुरी इलाके के डोडियार गांव की है. जहां एक महिला अपने खेत पर गई थी. जहां अचानक एक श्वान ने उस पर हमला कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे बांसवाड़ा चिकित्सालय ले आए. साहिल की बुआ रानी ने बताया कि उसके हाथ में खाने-पीने की वस्तु को देखकर कुत्ते ने उस पर हमला किया था. बता दें कि शहर में भी गत दिनों श्वान के काटने की घटनाएं सामने आई थी. साथ ही इस तरह की घटनाएं जिले में लगातार बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details