बांसवाड़ा.जिले में श्वान के काटने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में श्वान ने हमला कर दिया. जिसके बाद जख्मी हुए दो लोगों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पहली घटना डूंगरपुर बांसवाड़ा जिले के बॉर्डर पर स्थित बेणेश्वर धाम मेले में सामने आई है.
जहां भीलवाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपने दुकान लगा रखी है. गुरुवार को व्यापारी का 3 वर्षीय पुत्र साहिल दुकान के बाहर खड़ा था. जिसके हाथ में खाद्य पदार्थ देखकर श्वान ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान लोगों ने साहिल को श्वान से बचाया. लेकिन तब तक श्वान ने उसे बुरी तरह से नोच लिया था. वहीं, साहिल को प्राथमिक उपचार के बाद बांसवाड़ा रेफर किया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.