बांसवाड़ा.जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार समारोह मंगलवार को आयोजित हुआ. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विकेश मेहता ने संबोधित किया. उन्होंने बेटियों के लिए कहा कि वह वागड़ की बेटियों को देश के और विश्व के पटल पर देखना चाहते हैं. इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के मन में भी भावना है कि इस ट्राईबल बेल्ट की बेटियां आगे जाकर राजस्थान का नाम रोशन करें.
बांसवाड़ा: जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार समारोह, वागड़ की प्रतिभाओं में कोई कमी नहीं: मेहता - जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार समारोह
जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार समारोह मंगलवार को आयोजित हुआ. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विकेश मेहता ने संबोधित किया. उन्होंने बेटियों के लिए कहा कि वह वागड़ की बेटियों को देश के और विश्व के पटल पर देखना चाहते हैं.
पढ़ें:गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- पेट्रोल-डीजल के बढ़ती दामों को महंगाई से जोड़ना बिल्कुल गलत
मेहता ने कहा कि वागड़ की प्रतिभाओं में कोई कमी नहीं है. बस एक मंच की जरूरत है, जो इनको आगे ले जाए. उस मंच को हम सब जनप्रतिनिधि मिलकर तैयार करें. शिक्षाविद अधिकारी एवं समाजसेवी मिलकर वागड़ की प्रतिभावन बेटियों को उच्च शिखर पर ले जाने का काम करें. उन्होंने बेटियों को जोश भरते हुए उनके उत्साह में वृद्धि की. शिक्षा विभाग की ओर से आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी आयोजकों को भी बधाई दी. उन्होंने सभी बालिकाओं को आश्वासन दिया कि जहां कहीं भी उनकी जरूरत पड़ेगी, वह बालिकाओं के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. उन्होंने अच्छे अंक से परीक्षा पास करने वाली बालिकाओं को बधाई भी प्रेषित की.