बांसवाड़ा.शहर के बाहरी हिस्से में ओजरिया बाईपास पर सब्जी मंडी है. जिसमें एक हिस्से में फल मंडी है तो दूसरे हिस्से में सब्जी मंडी लगती है. यहां पर सब्जी मंडी वाले हिस्से में (Dispute over Encroachment in Banswara) विवाद हो गया, क्योंकि कई व्यापारियों ने अपनी दुकानों से आगे आकर सब्जी का कारोबार शुरू कर दिया.
कई दुकानदार ऐसे हैं जिन्होंने दुकानों के 35 फीट आगे तक सब्जियां रखकर बेचना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर बुधवार को कहा सुनी हुई और उसके बाद विवाद हो गया. कुछ गुस्साए व्यापारियों ने मंडी के गेट पर ही ताला लगा दिया ऐसे में कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया.