बांसवाड़ा. शहर की डेगली माता चौक में मंगलवार को उस समय विवाद की स्थिति बन गई, जब वहां पुराने शौचालय को तोड़कर रास्ता चौड़ा किया जाने की तैयारी हो रही थी. कुछ लोग इसका विरोध करने लगे तो कुछ लोग इसके समर्थन में आ गए.
पढ़ें:जोधपुर में साइबर ठगी का मामला, पुलिस ने बचाई 60 लाख रुपये की राशि
इस दौरान सभापति ने कहा कि यहां इस पुराने निर्माण दोस्तों का रास्ता चौड़ा किया जा रहा है. बांसवाड़ा शहर के डेगली माता चॉकलेट मिर्च मंडी लगती आ रही है. कई साल पहले व्यापारी और आम लोगों की सुविधा के लिए यहां पर एक शौचालय बनाया गया था. अब ये अनुपयोगी हो गया और रात को यहां असामाजिक तत्व इकट्ठे हो जाते हैं. असामाजिक तत्व यहां पर शराब पीना व अन्य गलत कार्य करते हैं. इसी कारण यहां की कई बार शिकायत भी हुई है. इसी को लेकर के नगर परिषद ने इसे तुड़वा दिया है और सड़क को चौड़ा किया है.
पढ़ें:भीलवाड़ा: पिता और सौतेली मां ने 2 मासूमों पर बरपाया कहर, मारपीट से बच्ची का टूटा पैर
इस संबंध में पूर्व पार्षद रमेश पहलवान ने कहा कि नगर परिषद की ओर से अच्छा काम किया जा रहा है. ऐसे में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, जिनको आपत्ति है, उनके मंसूबे पूरे नहीं हो रहे हैं. वहीं राज भोई समाज की ओर से इस संबंध में जिला कलेक्टर को लिखित में शिकायत की और कहा कि उनके पूर्वजों को ये जमीन आवंटित की गई थी. यहां पर कोई भी निर्माण नहीं होना चाहिए.
नकली बीड़ी की बड़ी खेप जब्त
बांसवाड़ा शहर में नकली बीड़ी की बड़ी खेप जब्त की गई है. इसे कंपनी के अधिकारी और पुलिस ने मिलकर जब्त किया है. बताया जा रहा है सूचना मिली थी आया था कि एक ट्रांसपोर्टर के यहां बड़ी मात्रा में नकली बीड़ी है. ऐसे में कंपनी ने वहां पर छापामार कार्रवाई की और बीड़ी को जब्त कर लिया है जिसकी कीमत लाखों में बताई गई है. साथ ही कंपनी को पता चला है कि बीड़ी टोंक का एक व्यापारी लाया है. वो आने वाले एक-दो दिन में बांसवाड़ा शहर में इसकी सप्लाई करने वाला था. बीड़ी कारोबारियों का कहना है कि प्रदेश में बीड़ी पर 28 फीसदी जीएसटी लगती है. इसे बचाने के लिए नकली बीड़ी बेची जाती है. नकली बीड़ी कम कीमत में तैयार हो जाती है और असली के दाम में बिकती है.
7 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित
बांसवाड़ा जिला कलेक्टर के आदेश पर बांसवाड़ा में हुई जांच के बाद चिकित्सा विभाग ने 7 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं. ये जानकारी मंगलवार देर रात कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की ओर से दी गई है. बांसवाड़ा में चिकित्सा विभाग ने 7 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित किए हैं. इस संबंध में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि सहायक औषधि नियंत्रक बांसवाड़ा सुरेश सामर ने बताया की गई कार्रवाई के तहत अभीजीत फार्मा के दो दिन, मैसर्स पारस मेडिकल स्टोर, मैसर्स आशीर्वाद मेडिकल एवं जनरल स्टोर एवं मैसर्स विकास मेडिकल स्टोर के पांच-पांच दिन एवं मैसर्स रतन कमल मेडिकल स्टोर, मेसर्स महावीर आयुर्वेदिक एण्ड मेडिकल स्टोर एवं मैसर्स कृपा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर के दस-दस दिन के लिए लाईसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान ये दुकानें बंद रहेंगी एवं औषधियों के क्रय-विक्रय पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग ने जिन मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित किए हैं, वो बांसवाड़ा शहर में सबसे ज्यादा कारोबार करते थे.