बांसवाड़ा.जिले के घाटोल में ग्राम पंचायत सीमा को लेकर दो ग्राम पंचायतों में विरोधाभाष होने का मामला सामने आया है. घाटोल के नवगठित ग्राम पंचायत उदाजी का गढ़ा और खमेरा ग्राम पंचायत सीमा पर ग्रेवल सड़क निर्माण का सवनिया सरपंच पति ने विरोध जताया. खमेरा ग्राम पंचायत पर आरोप लगाया है कि आचार संहिता लगने से पूर्व निजी स्वार्थ के मकसद से रातो रात ग्रेवल सड़क निर्माण करवाया गया है.
पंचायत सीमा के कारण ग्राम पंचायत में तक़रार बांसवाड़ा के घाटोल पंचायत समिति की सवनिया ग्राम पंचायत और नवगठित उदाजी का गढ़ा ग्राम पंचायत सीमा पर वर्तमान खमेरा ग्राम पंचायत द्वारा रातो-रात ग्रेवल सड़क निर्माण करवा दिया गया. जिसका सवनिया ग्राम पंचायत सरपंच पति मणिलाल राणा ने विरोध जताया है.
यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में जिला स्तरीय क्रेडिट कैंप का आयोजन, 69 स्वयं सहायता समूहों को 91 लाख का चेक और स्वीकृति पत्र वितरित
मणिलाल राणा ने बताया कि उदाजी का गढ़ा को ग्राम पंचायत के गठन के तुरंत बाद दबंगाइयों द्वारा कुछ भूमालिकों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए उदाजी का गढ़ा और खमेरा ग्राम पंचायत की सीमा पर दोनों पंचायतो के सीमाज्ञान कराये बिना ही रातों- रात खमेरा ग्राम पंचायत द्वारा ग्रेवल सड़क निर्माण करवा दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान कई कृषि भूमि से पेड़ों को बिना अनुमति के काट कर किसानों का नुकसान कर दिया गया. सवनिया ग्राम पंचायत के सरपंच मणिलाल राणा ने खमेरा ग्राम पंचायत द्वारा बनवाई गई ग्रेवल सड़क की जांच करवाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- शंटिंग के दौरान अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के एसी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे
वहीं दूसरी ओर खमेरा ग्राम पंचायत सरपंच प्रभुलाल निनामा ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण खमेरा ग्राम पंचायत द्वारा स्थानीय लोगों के लाभ हेतु निर्माण करवा गया है और उक्त सड़क ग्राम पंचायत खमेरा की सीमा में आ रही है, जिसकी सवनिया ग्राम पंचायत सरपंच सीमा ज्ञान करवा सकते हैं.