बांसवाड़ा.जिले के आसन गांव में मंगलवार शाम चारपाई पर पड़े कपड़े उठाकर दूसरी जगह रखने को लेकर देवरानी और जेठानी (Devrani And Jethani Attempted Suicide) में विवाद हो गया. छोटे से विवाद के बाद देवरानी और जेठानी ने सुसाइड का प्रयास किया. इस बीच मां को बचाने के लिए पहुंची बेटी के चेहरे पर एसिड गर गिया, जिससे वह झुलस गई. परिजनों ने तीनों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है.
डॉ सुनीता गरासिया ने बताया कि तीनों को भर्ती कर लिया है. कम से कम 3 दिन उपचार के लिए भर्ती रखना होगा. एमजी अस्पताल में देवरानी-जेठानी और उसकी बेटी को उपचार के लिए भर्ती कराया है. परिवार की एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि घर में इस समय पेंट का काम चल रहा है. इसलिए कई जगह से सामान और कपड़े उठाकर चारपाई या अन्य जगह रख दिए. शाम के समय इन्हीं कपड़ों को व्यवस्थित रखने को लेकर देवरानी-जेठानी में विवाद हो गया.
पढ़ें. जयपुर में मामा ने विधवा भांजी का किया कत्ल, आत्महत्या का प्रयास असफल
इस पर दोनों ने सुसाइड का प्रयास किया. बेटी ने मां को देखा तो उनको बचाने पहुंची, इस दौरान बेटी के चेहरे पर एसिड गिर गया. जिससे उसका आंख और चेहरा झुलस गया. इस पर परिजनों ने उन्हें निजी वाहनों से गनोड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. वहां से तीनों को महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनको अस्पताल के ट्रामा वार्ड में भर्ती किया गया है.
अस्पताल के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला ने बताई पूरी कहानी :जब तीनों को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करा दिया गया तो पूरा परिवार उनके साथ चला गया, पर एक बुजुर्ग महिला अस्पताल के बाहर कंबल लेकर बैठी दिखाई दी. जब हमने उनसे पूछा था कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि घर में 3 लोग इस तरह एसिड का शिकार हो गए. तब उन्होंने पूरी कहानी बताई कि कैसे चारपाई से कपड़े उठाने को लेकर घर में विवाद हुआ था.