बांसवाड़ा.प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. इस दौरान उसका प्रसव हुआ, जिसमें बच्चे और नाबालिग की मौत हो गई. प्रतापगढ़ के एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि इस मामले में बलात्कार की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल में सोमवार को एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को भर्ती कराया गया. वह प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली थी. उपचार के दौरान उसकी तबीयत सही होने के बजाय और ज्यादा बिगड़ती गई. आज तड़के उसकी मृत्यु हो गई. डॉक्टर ने बताया कि वह गर्भवती थी और जो बच्चा पैदा हुआ, उसकी भी मृत्यु हो गई. ऐसे में हमने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना भेज दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने प्रतापगढ़ पुलिस को सूचना दी. इसके बाद वहां से आई पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई की है.
पढ़ें:पिता ने किया नाबालिग बेटी से दुष्कर्म: कोर्ट ने सुनाई 20 वर्ष कठोर कारावास की सजा