बांसवाड़ा.उदयपुर रोड स्थित चिड़िया वासा क्षेत्र में गुरुवार को शटडाउन लेने के बाद लाइनमैन नटवर लाल यादव फाल्ट सही करने को खंभे पर चढ़ा था, लेकिन अचानक सप्लाई शुरू हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इसको लेकर तकनीकी कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव कर दिया. वहीं, प्रबंधन के साथ वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकला. ऐसे में कर्मचारी शाम तक जमे रहे.
दरअसल, गुरुवार को चिड़िया वासा क्षेत्र में शटडाउन लेने के बाद लाइनमैन नटवर लाल यादव फाल्ट सही करने को खंभे पर चढ़ा था. लेकिन, अचानक सप्लाई शुरू हो गई और नटवरलाल खंबे पर ही चिपक गया. इसके विरोध में ग्रामीणों ने राजमार्ग जाम कर दिया. ग्रामीण अधिकारियों को मौके पर बुला रहे थे. यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा की कर्मचारियों का गुस्सा उबल गया और शुक्रवार को बड़ी संख्या में तकनीकी कर्मचारी अधीक्षण अभियंता ऑफिस पहुंच गए. यहां तकनीकी कर्मचारी संगठनों के नेता भी पहुंच गए और मृत कर्मचारी को न्याय दिलाने सहित ठेका कर्मचारियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए ठेका प्रथा को बंद करने के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई.