बांसवाड़ा.शहर के अंबाबाड़ी क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. जिस घर के बाहर डेड बॉडी (dead body of youth found in Banswara) मिली, उसके मालिक ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी. युवक के शरीर पर छह से सात गहरे घाव मिले हैं.
Youth murder in Banswara: 27 वर्षीय युवक की हत्या, शरीर पर मिले 6 से 7 घाव - Youth dead body found in Banswara
बांसवाड़ा के अंबाबाड़ी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की हत्या का मामला सामने आया (Youth murder in Banswara) है. जिस मकान के बाहर युवक का शव मिला, उसके मकान मालिक ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी. मृतक के भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या कर शव फेंकने की रिपोर्ट दी है.
![Youth murder in Banswara: 27 वर्षीय युवक की हत्या, शरीर पर मिले 6 से 7 घाव Dead body of youth found in Banswara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14880758-340-14880758-1648645149179.jpg)
शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि अंबाबाड़ी क्षेत्र में रहने वाले उत्तर प्रदेश का 27 वर्षीय युवक समीर अली एल्युमीनियम का कारोबार करता था. रात में जोगीवाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसके घर के बाहर एक व्यक्ति पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंच तत्काल अधिकारियों को सूचना दी गई. शव को एमजी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया गया और परिजनों को सूचना दी गई. शहर कोतवाल ने बताया कि युवक का भाई फरियाद अली भी बांसवाड़ा में रहता है. जबकि एक भाई और मां उत्तर प्रदेश में रहते हैं. कल दिन में युवक जिन-जिन लोगों के साथ रहा, उनसे पूछताछ कर आगे की जांच शुरू की जाएगी. मृतक के भाई फरियाद ने भाई की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है.
पढ़ें:Jaipur Crime News : युवक को जबरन कार में बिठाया, मारपीट कर कार से फेंका...अर्धनग्न हालत में मिला शव