घाटोल (बांसवाड़ा).जिले के खमेरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटकता मिला. घटना की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर खमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया.
जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त कंठाव के साकरपाड़ा निवासी लोकेश के रूप में हुई है. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया. पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने मृतक की प्रेमिका और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. काफी समझाइश के बाद मृतक के परिजन शांत हुए.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद खमेरा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने खमेरा थाना में हत्या की रिपोर्ट दी. पुलिस मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चार दिन से लापता इशाक का जला हुआ मिला शव...कूबड़ से हुई शव की शिनाख्त
चित्तौड़गढ़जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के धनोरा गांव में मिले जले हुए शव की शिनाख्त आवरीमाता निवासी इशाक के रूप में हुई है. इसके शरीर पर कूबड़ था, जिससे परिजनों ने शिनाख्त कर ली. ये युवक भदेसर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और पिछले 8 दिसम्बर से लापता था. इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई थी. शव को निम्बाहेड़ा चिकित्सालय लाया गया जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई.