बांसवाड़ा. जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के पारसोलिया के पास नदी से रविवार को एक अज्ञात शव बरामद हुआ. जिसकी शिनाख्त के बाद परिजनों की मौजूदगी में शाम को पोस्टमार्टम करा शव को स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस की ओर से बताया गया कि शव की शिनाख्त अरथुना थाना क्षेत्र के टामटिया निवासी 30 वर्षीय दिलीप पारगी के रूप में हुई है. साथ ही बताया गया कि मृतक बीते 13 अप्रैल को शाम के समय किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर निकला था, लेकिन उसके बाद वो घर नहीं लौटा. ऐसे में परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था.
वहीं, रविवार सुबह गढ़ी थाना क्षेत्र के पारसोलिया ग्राम के पास नदी से एक अज्ञात शव बरामद होने की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए और इसके बाद उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भेज दिया. वहीं, शव की तलाशी लेने पर शर्ट की जेब से एक सिम कार्ड मिला. जिसकी मदद से मृतक की पहचान हो सकी. ऐसे में परिजनों को बुलाकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर शव को उन्हें सुपुर्द कर दिया गया.