राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ससुराल आए दामाद का कुएं से मिला शव, पुलिस जांच में जुटी - Etv Bharat Rajasthan

बांसवाड़ा में ससुराल से अपने गांव के लिए निकले दामाद का कुएं में शव मिलने से क्षेत्र (Dead Body of Man Found from well) में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Dead Body of Man Found from well
दामाद का कुएं से मिला शव

By

Published : Apr 9, 2023, 8:58 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 10:11 PM IST

बांसवाड़ा. कासारवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव जालिमपुरा में रविवार को एक युवक का शव कुएं से मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. युवक शनिवार सुबह अपने ससुराल से घर के लिए निकला था, लेकिन वहां नहीं पहुंचा. तलाश करने पर उसका शव एक कुएं से बरामद किया गया है.

मृतक के परिजन दल सिंह ने बताया कि उसके जीजा अपने ससुराल आए हुए थे. शनिवार तड़के वह अपने घर के लिए निकल गए. इसके बाद बहन भी अपने ससुराल कुशलगढ़ के खूंटा बारी डूंगला पानी गांव पहुंची. यहां उसे पता चला कि उसका पति अभी तक गांव नहीं पहुंचा है. इस पर सभी ने मिलकर उनकी तलाश शुरू की. रविवार दोपहर बाद करीब 3 बजे कुछ बच्चों ने बताया कि गांव के पास ही कुएं में एक शव है. सूचना पर गांव के लोग और शव को निकाला गया. दल सिंह ने बताया कि शव उसके जीजा रमेश का है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के साथ ही आसपास के क्षेत्र का भी मुआयना किया.

पढ़ें. 5 दिन से लापता युवती का तालाब में तैरता मिला शव

कसारवाड़ी थाने से जांच अधिकारी युवराज सिंह ने बताया कि रमेश पुत्र वीर ससुराल में किसी कार्यक्रम में शामिल होने आया था. इसके बाद शनिवार तड़के अपने गांव जाने के लिए निकला. रविवार दोपहर बाद उसका शव एक कुएं से बरामद किया गया है. इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. साथ ही मृतक के गांव व परिजनों को भी सूचना दे दी है. सोमवार को दोनों पक्षों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी. युवक मेहनत-मजदूरी कर अपना घर चला रहा था. उसके तीन बच्चे हैं.

Last Updated : Apr 9, 2023, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details