बांसवाड़ा. कासारवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव जालिमपुरा में रविवार को एक युवक का शव कुएं से मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. युवक शनिवार सुबह अपने ससुराल से घर के लिए निकला था, लेकिन वहां नहीं पहुंचा. तलाश करने पर उसका शव एक कुएं से बरामद किया गया है.
मृतक के परिजन दल सिंह ने बताया कि उसके जीजा अपने ससुराल आए हुए थे. शनिवार तड़के वह अपने घर के लिए निकल गए. इसके बाद बहन भी अपने ससुराल कुशलगढ़ के खूंटा बारी डूंगला पानी गांव पहुंची. यहां उसे पता चला कि उसका पति अभी तक गांव नहीं पहुंचा है. इस पर सभी ने मिलकर उनकी तलाश शुरू की. रविवार दोपहर बाद करीब 3 बजे कुछ बच्चों ने बताया कि गांव के पास ही कुएं में एक शव है. सूचना पर गांव के लोग और शव को निकाला गया. दल सिंह ने बताया कि शव उसके जीजा रमेश का है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के साथ ही आसपास के क्षेत्र का भी मुआयना किया.