बांसवाड़ा. जिले में 2 दिन पहले लापता प्रेमी युगल का शव एक ही दुपट्टे के सहारे एक पेड़ से लटका (Dead body of love couple) मिला. प्रथम दृष्टया प्रेमी युगल के आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस को लोहरिया थाना क्षेत्र के जंगल में सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे दोनों की डेड बॉडी पेड़ से लटके होने की सूचना मिली. लोहारिया थाना पुलिस ने युवती और गांव के ही 19 वर्षीय युवक की डेड बॉडी को उतार कर पंचनामा शुरू किया. फिलहाल बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से दोनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों ने शनिवार शाम को ही सुसाइड कर लिया था.
लोहारिया थाना अधिकारी पूरणमल मीणा ने बताया कि मोटा गांव थाना अधिकारी ने सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे सूचना दी कि उनके कार्य क्षेत्र के (couple found hanging from tree in Banswara) एक गांव के पेड़ पर एक युवक और युवती के शव लटके हुए हैं. मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को उतरवाया गया और पहचान कराई गई. मौके के हालात बता रहे हैं कि युवक-युवती प्रेमी युगल थे और दोनों ने सुसाइड किया है. फिलहाल डेड बॉडी को महात्मा गांधी अस्पताल बांसवाड़ा में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. गांव के सरपंच से लेकर तमाम परिजन साथ में है.