बांसवाड़ा.जिले केदानपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. युवती ने कीटनाशक पीया है तो युवक का शव फंदे पर लटकता मिला है. पुलिस फिलहाल घटना को आत्महत्या मान रही है, लेकिन परिजन हत्या का शक जता रहे हैं.
क्षेत्र के छायण बड़ी गांव में 19 साल की दुर्गा पुत्री विजया मईडा का शव गांव के निकट खेत में मृत पड़ा मिला. उसके मुंह से झाग निकल रहा था जबकि पास में ही कीटनाशक की शीशी पड़ी थी. जबकि कुछ ही दूर पर 21 साल श्यामलाल पुत्र कल जी डामोर का शव पेड़ पर लटकता हुआ देखा गया. खेत से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव देखे तो मामले की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी. सूचना पर परिजनों के साथ थानाधिकारी सज्जन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. युवक का शव फंदे से उतरवाया गया और दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय भेजा गया.