कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). क्षेत्र के नाल वाली दरगाह के पास कोठारिया के जंगल में सूखे नाले में चार दिन से लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर कुशलगढ़ ड़ीएसपी संदीप सिंह शक्तावत सहित आसपास थानों का जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचा और शव को कब्जे में ले कर बांसवाड़ा की मोर्चरी में रखवाया है. जहां मेडिकल बोर्ड सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टेम करेगी.
घटनास्थल पर एसडीएम विजयेश कुमार पण्ड़्या, तहसीलदार प्रवीण कुमार मीणा, नायब तहसीलदार नितिन मेरावत सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं शव मिलने के बाद डीएसपी शक्तावत ने बांसवाड़ा से एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर बुलाया और मौका मुआयना किया. इस दौरान घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर विषाक्त की दो शीशी भी मिली है.