बांसवाड़ा. शहर के निकट नवा गांव स्थित श्मशान के पास एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक 2 दिन से लापता था और उसके साथ कुछ लोग मारपीट कर लगभग 20 हजार की नकदी छीन ले गए. बचाव के लिए बुलाए परिचित लोग अपने साथ ले आए. जिसकी सोमवार को गांव के श्मशान के पास क्षत-विक्षत हालत में लाश ही मिली. पुलिस रिपोर्ट में एक व्यापारी सहित 10 लोगों पर हत्या का अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट दी गई है. फिलहाल पुलिस की नजर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर है. रिपोर्ट के बाद ही अनुसंधान में तेजी आने की संभावना है.
पढ़ेंःकोरोना LIVE : 12 घंटे में आए 490 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार
नवागाम शमशान के पास झाड़ियों में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर सदर थाना अधिकारी बाबूलाल मुरारिया पुलिस उपाधीक्षक अनिल मीणा पहुंचे. तब तक मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके थे. मृतक की शिनाख्त 21 वर्षीय वरलीपाड़ा बापौर निवासी संतोष के तौर पर की गई. शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत था और जंगली जानवरों ने नोच खाया था.