बांसवाड़ा.मां उमा निराश्रित बालिका गृह की बालिकाएं जागरूकता अभियान चला रही है. मोहन कॉलोनी चौराहे पर रंग बिरंगी छतरियां में लगभग 2 दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंची और यहां नाच गाकर दुपहिया वाहन चालकों को रोकते हुए वाहन चलाने के दौरान हेलमेट पहनने का आग्रह किया.
इन बालिकाओं ने वाहन चालकों को बताया कि किस प्रकार एक छोटी सी गलती के कारण उनके सर से माता-पिता का साया उठ गया था. वाहन चालकों के बच्चों को बताया गया कि वह किस प्रकार अपने माता-पिता की छत्रछाया को बनाए रख सकते हैं. कड़ी धूप में करीब 2 से 3 घंटे तक इन बच्चियों ने सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न नारों के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें : हिम्मत और जज्बे की मिसाल ; 10वीं में फेल, 12वीं में गणित में आए थे 38 नंबर, वही स्टूडेंट जगदीश आज बन गया IPS