राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Heavy Rain in Banswara : जिले में लगातार बारिश, कागदी और सरवानियां बांध के सभी गेट खोले गए... - Rajasthan Hindi news

बांसवाड़ा में हुई लगातार बारिश के बाद कागदी बांध के 5 गेट (Heavy Rain in Banswara) खोल दिए गए हैं. वहीं शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर सरवानियां बांध के भी सभी 10 गेट 3-3 फीट खोल दिए गए हैं.

Heavy Rain in Banswara
बांसवाड़ा में भारी बारिश

By

Published : Jul 19, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 10:49 PM IST

बांसवाड़ा.जिले में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते बांधों में पानी (Heavy Rain in Banswara) की आवक होने से बांध के गेट खोले जा रहे है. शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाले कागदी बांध के 5 गेट खोल दिए गए हैं. वहीं शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर सरवानियां बांध के भी सभी 10 गेट 3-3 फीट खोल दिए गए हैं. दोनों स्थानों पर गेट खोलने के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं.

जेईएन ने बताया कि कागदी बांध के सभी पांच गेट फिलहाल आधा-आधा मीटर खोले गए हैं. रात्रि में करीब 3:00 बजे इसके गेट खोलने शुरू किए गए थे. सबसे पहले तीन गेट आधा-आधा मीटर खोले गए, लेकिन जब पानी का फ्लो बढ़ा तो बाकी के दो गेट भी 1-1 मीटर खोल दिए गए. वहीं जिले के सबसे बड़े माही डैम में भी पानी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में यहां पर 57 एमएम बारिश हुई है. जबकि इस सीजन में अब तक 266 एमएम बारिश हो चुकी है. मंगलवार सुबह 8:00 बजे डैम का जलस्तर 271.10 मीटर था, जबकि माही डैम की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है.

बांसवाड़ा में भारी बारिश के बाद बांधों के गेट खोले गए

पढ़ें. Rajasthan Weather Update: पूर्वी राजस्थान में मानसून के मेघ रहेंगे मेहरबान, आज इन जिलों में होगी बारिश

यहां हुई इतनी बारिश:बांसवाड़ा में 170 एमएम, लोहारिया में 28 एमएम, घाटोल में 12 एमएम, भूंगड़ा में 203 एमएम, कुशलगढ़ में 25 एमएम, जगपुरा में 62 एमएम, गढ़ी में 112 एमएम, दानपुर में 99 एमएम, अरथुना में 67 एमएम, बागीदौरा में 177 एमएम, शेरगढ़ में 113 एमएम, सल्लू पार्ट में 92 एमएम, और सज्जनगढ़ में 120 एमएम बारिश हुई.

चंबल नदी का बढ़ा जल स्तर: धौलपुर समेत अन्य क्षेत्रो में हो रही बारिश के कारण अब धीरे-धीरे चंबल नदी का जल स्तर बढ़ रहा हैं. चंबल नदी खतरे के निशान से 5.69 मीटर दूर 124.10 मीटर पर बह रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी समीक्षा बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को सचेत रहकर सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं.

Last Updated : Jul 19, 2022, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details