राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में दशहरा पर्व के बाद होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज

बांसवाड़ा नगर परिषद द्वारा दशहरा मेला 2019 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया जाएगा. इसके लिए आयोजनों की तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.

dussehra festival in banswara, बांसवाड़ा में दशहरा मेला

By

Published : Oct 7, 2019, 2:48 PM IST

बांसवाड़ा.नगर परिषद द्वारा कुशल बाग मैदान में आयोजित दशहरा मेला 2019 में दशहरा पर्व के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज होगा. इन आयोजनों की तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.

बता दें कि बांसवाड़ा में 29 सितंबर से 15 दिवसीय दशहरा मेला चल रहा है. मंगलवार को रावण के पुतले के दहन के साथ ही शहर के लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. नगर परिषद सभापति मंजू बाला पुरोहित ने बताया कि रावण का पुतला 35 फीट का होगा.

दशहरा पर्व के बाद होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

वहीं कुंभकरण और मेघनाथ अपेक्षाकृत छोटे होंगे. कुशल बाग में नागौर की करणी रामलीला मंडल द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है. पुतला दहन के साथ रामलीला का समापन होगा. वहीं अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. 9 अक्टूबर को भजन संध्या होगी, जिसमें गायक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे.

पढ़ें: बारां में ट्रिपल तलाक : पहले से दहेज के मामले में आरोपी पति ने अब फोन पर दिया तलाक

उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को स्थानीय स्कूली बच्चों का कार्यक्रम होगा. जिसमें बच्चे रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे. 11 अक्टूबर को आर्केस्ट्रा नाइट डांस की प्रस्तुतियां होगी. अगले दिन 12 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन रखा गया है, जिसमें कई राष्ट्रीय स्तर की कवि भी अपनी रचनाएं पेश करेंगे. 13 अक्टूबर को राजस्थानी लोक कला मंडल की प्रस्तुतियों के साथ मेले का समापन समारोह होगा. हालांकि मेले की शुरुआत के बाद 3 से 4 दिन तक बारिश के कारण लोगों ने मेले से दूरी बनाए रखी. लेकिन इसके बाद जैसे ही मौसम साफ हुआ व्यापारियों के चेहरे खिल गए. दशहरा पर्व के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखते हुए मेले की ओर लोगों के कदम बढ़ने की उम्मीद है. खासकर आर्केस्ट्रा और कवि सम्मेलन को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details