राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा की ओजरिया सब्जी मंडी में उड़ाया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल - Crowd in Banswara vegetable market

बांसवाड़ा शहर से महज तीन किलोमीटर दूर एक सब्जी मंडी लगती है. जहां सुबह के 4 बजे से ही सैंकड़ों लोगों की भीड़ जुटने लगती है. आलम ये रहता है कि मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की जगह लोग खुद कोरोना संक्रमण को न्योता देते नजर आते हैं.

बांसवाड़ा की सब्जी मंडी में हजारों की भीड़,  crowd in the vegetable market of Banswara
बांसवाड़ा की सब्जी मंडी में हजारों की भीड़

By

Published : Apr 12, 2020, 5:58 PM IST

बांसवाड़ा. कोरोना की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन है. सरकार कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई तरह के बचाव अपनाने के लिए बार-बार कह रही है. लेकिन बांसवाड़ा शहर के पास ओजरिया स्थित एक सब्जी मंडी की स्थिति देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.

प्रशासन की ओर से शहर में सब्जी मंडी पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए गए. लेकिन प्रशासन के सारे प्रतिबंध इस मंडी तक पहुंच ही नहीं पाए. इस मंडी में सैकड़ों नहीं हजारों लोग सुबह सूरज निकलने के पहले ही पहुंच जाते हैं. यहां पर थोक से ज्यादा रिटेल में सब्जी बिक्री का चलन है.

बांसवाड़ा की इस सब्जी मंडी में हजारों की भीड़

ऐसे में सस्ती सब्जी खरीदारी की आस में शहर से बड़ी संख्या में लोग मंडी पहुंचते हैं. एक ओर सरकार कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का सहारा ले रही है. वहीं, इस मंडी को लेकर पुलिस प्रशासन की लापरवाही शहर को खतरे में डाल सकती है. शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर मंडी में आधी रात बाद से ही लोगों की चहल कदमी दिखाई देने लगती है.

पढ़ें-झुंझुनू में विदेश से लौटे सभी लोगों की नहीं हुई है जांच, बढ़ सकता है Corona का संक्रमण

आस-पास के गांव से किसान अपनी सब्जियों के टोकरे लेकर पहुंचते हैं. कोई मोटरसाइकिल से तो कोई अपने सिर पर सब्जियां लेकर आता है. सुबह 4:00 बजते ही सब्जी की खरीदारी का दौर शुरू हो जाता है और 5:00 बजे तक रिटेल में खरीदारी के लिए शहर के लोग भी पहुंचना शुरू हो जाते हैं.

5:00 बजे के बाद हालत ऐसे हो जाते हैं कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात है लोगों को पैर रखने के लिए भी जगह नहीं मिलती. हैरान करने वाली बात ये है कि शहर से 3 किलोमीटर की दूरी पर होने के बावजूद पुलिस प्रशासन को इसकी कोई खबर नहीं है. वहीं, इस तरह की लापरवाही के चलते शहर वासियों को इसका खामियाजा कोरोना संक्रमण के रूप में भुगतना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details