बांसवाड़ा. कोरोना की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन है. सरकार कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई तरह के बचाव अपनाने के लिए बार-बार कह रही है. लेकिन बांसवाड़ा शहर के पास ओजरिया स्थित एक सब्जी मंडी की स्थिति देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.
प्रशासन की ओर से शहर में सब्जी मंडी पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए गए. लेकिन प्रशासन के सारे प्रतिबंध इस मंडी तक पहुंच ही नहीं पाए. इस मंडी में सैकड़ों नहीं हजारों लोग सुबह सूरज निकलने के पहले ही पहुंच जाते हैं. यहां पर थोक से ज्यादा रिटेल में सब्जी बिक्री का चलन है.
ऐसे में सस्ती सब्जी खरीदारी की आस में शहर से बड़ी संख्या में लोग मंडी पहुंचते हैं. एक ओर सरकार कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का सहारा ले रही है. वहीं, इस मंडी को लेकर पुलिस प्रशासन की लापरवाही शहर को खतरे में डाल सकती है. शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर मंडी में आधी रात बाद से ही लोगों की चहल कदमी दिखाई देने लगती है.