राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना से जंगः प्राइवेट स्कूल ने डॉक्टरों को भेंज की 30 PPE किट - banswara news

कोरोना से जंग में सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाएं कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रही हैं. इसी कड़ी में बांसवाड़ा में अंकुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से जिला कलेक्टर को डॉक्टरों के लिए 30 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स भेंट किए गए.

बांसवाड़ा न्यूज, banswara news
डॉक्टरों के लिए पीपीई किट भेंट

By

Published : Apr 7, 2020, 11:54 PM IST

बांसवाड़ा. कोरोना महामारी को लेकर सरकार के विभिन्न प्रयासों के साथ सरकारी और गैर सरकारी संगठन प्रशासन की मदद के लिए आगे आते जा रहे हैं. कोई जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं, तो कोई इस महामारी में मरीजों की चिकित्सा मैं जुटे डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारियों के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरण भेंट कर रहा है.

इसके अलावा कई सामाजिक संगठन सहयोग राशि दी प्रदान कर रहे हैं. कुल मिलाकर सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नजर आ रही है.

इस महामारी के आने के साथ ही चिकित्सक और नर्सिंग कर्मचारियों के लिए संक्रमित लोगों के उपचार के दौरान जरूरी उपकरणों की कमी भी देखी जा रही थी. इसे देखते हुए अंकुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा जिला कलेक्टर डॉक्टरों के लिए 30 पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट भेंट किए गए.

पढ़ें-भाजपा विधायक मदन दिलावर की मांग, कहा- कुछ लोग जानबूझकर फैला रहे वायरस, उन पर हो कार्रवाई

ये किट प्रिंसिपल डॉ रक्षा सर्राफ एवं प्रबंध निदेशक शैलेंद्र सर्राफ ने जिला कलेक्टर कैलाश बेरवा और उदयपुर रेंज की पुलिस महा निरीक्षक विनीता ठाकुर तथा नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी को सौंपे.

यह किट चिकित्सकों को संक्रमित मरीजों के उपचार के दौरान सिर से लेकर पांव तक सुरक्षा प्रदान करेगा. बाद में यह किट महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदलाल चरपोटा को प्रदान किए गए.

पढ़ें-CORONA को हराकर घर लौटा जोधपुर का उत्तमचंदानी परिवार, पड़ोसियों ने थाली बजाकर किया स्वागत

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी सहायता के लिए आगे आएl हैं. अधीक्षण अभियंता राम हेत मीणा के नेतृत्व में विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अभियंता गजेंद्र लोढा और ठेकेदारों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिला कलेक्टर को लगभग 673001 की सहायता राशि का चेक प्रदान किया.

पूर्व विधायक रमेश पंड्या के नेतृत्व में समाज द्वारा 51000 की सहायता राशि का चेक जिला कलेक्टर को भेंट किया गया. जिला प्रशासन तक सहायता राशि पहुंचाने का क्रम लगातार बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details