राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जामुन खाकर लौट रहे दंपती माही नदी के बहाव के बीच फंसे...एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू के लिए रवाना - Rajasthan Hindi news

माही नदी को पार कर जामुन खाने के लिए गए दंपती लौटते समय (Couple stucked in Mahi River in Banswara) पानी के तेज बहाव में फंस गए. सूचना पर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को दंपती का रेस्क्यू करने के लिए बुलाया है.

Couple stucked in Mahi River in Banswara
माही नदी में फंसा दंपती

By

Published : Jul 19, 2022, 6:50 PM IST

बांसवाड़ा.खमेरा थाना क्षेत्र में के गांव देवली पाड़ा निवासी दंपती माही नदी की तेज बहाव में फंस (Couple stucked in Mahi River in Banswara) गए. घटना का पता चलते ही स्थानिय लोगों ने खमेरा थाना पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया है.

मंगलवार को देवली पाड़ा निवासी रणछोड़ और उसकी पत्नी भूला दोपहर में जामुन खाने के लिए माही नदी के उस पार चले गए. शाम को जब वे लौटने लगे तो नदी में पानी का तेज बहाव होने के चलते कुछ दूर आकर फंस गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें देखा और खमेरा थाना पुलिस को सूचित किया.

पढ़ें. Youth drowned in Alwar: सिलीसेढ़ झील में डूबने से युवक की मौत, 7 घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाला गया शव

एसडीआरएफ की टीम बुलाई:खमेरा थाना अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को पति-पत्नी के नदी में फंसे होने की सूचना मिली थी. जिसपर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. नदी में बहाव तेज होने के कारण जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. टीम के आते ही दोनों को रेस्क्यू कर उन्हें निकाल लिया जाएगा. फिलहाल नदी के दूसरे किनारे पर दंपती पत्थर की टेकरी पर बैठे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details