बांसवाड़ा. जिले में कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे नर्सिंग स्टाफ और पुलिस के जवानों को अब हर दिन फल के साथ ही फास्ट फूड भी मिलेगा. इसका जिम्मा शहर के सामाजिक कार्यकर्ता ललित कलाल और उनके ग्रुप की ओर से लिया गया है. इसका शुभारंभ बुधवार को टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया और सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी की मौजूदगी में किया गया.
पढ़ें:हमने ऑर्डर दिया तो वैक्सीन कंपनियां कर रहीं आनाकानी, रघु शर्मा ने लगाए ये गंभीर आरोप
कोविड-19 काल में कोरोना वॉरियर्स क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहते हैं या फिर अपने कार्यस्थल पर रहते हैं. कई बार ऐसा भी होता है, जब उनको 24 घंटे या इससे ज्यादा की भी ड्यूटी देनी पड़ती है. ऐसे में समय पर भोजन मिल पाना भी संभव नहीं होता है. इसी समस्या को समझते हुए बांसवाड़ा शहर के समाजसेवी ललित कलाल और उनके ग्रुप की ओर से एक बीड़ा उठाया गया है.
पढ़ें:ऑक्सीजन की कमी से 4 मरीजों की मौत : गुस्साई भीड़ ने अस्पताल में की थी तोड़फोड़, कई थानों से मंगाना पड़ा जाब्ता
बुधवार से एक वैन का संचालन किया जा रहा है. इसके जरिए प्रत्येक कोरोना वॉरियर्स को पावभाजी के साथ दो फल, एक ठंडी नमक की छाछ और आधा लीटर पानी की बोतल उपलब्ध कराई जाएगी. सुबह और शाम दोनों इसका अलग-अलग प्रबंध रहेगा. खाने में हर दिन अलग-अलग वैरायटी दी जाएगी. हर व्यक्ति को दो फल दिए जाएंगे, जो कि हर दिन अलग होंगे. इस भोजन में वैरायटी के साथ ही पूरी पौष्टिकता का भी ध्यान रखा जाएगा.