बांसवाड़ा. प्रदेश और उदयपुर संभाग के अन्य जिलों के मुकाबले बांसवाड़ा में कोरोना पर कंट्रोल है, लेकिन जिस प्रकार से हजारों लोग अन्य प्रदेशों से पहुंचे हैं. इन लोगों से आदिवासी बहुल स्थानीय लोगों पर खतरा और बढ़ गया है. इसे देखते हुए राज्य सरकार द्वारा डूंगरपुर के बाद बांसवाड़ा में भी कोरोना जांच के लिए एडवांस कूलर लैब को मंजूरी प्रदान की है.
इसके साथ ही बांसवाड़ा जिला प्रशासन महात्मा गांधी चिकित्सालय में लैब स्थापना की तैयारियों में जुट गया है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार जरूरी मशीनें पहुंचने का क्रम शुरू भी हो गया है और जून के पहले सप्ताह तक सैंपल जांच की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. लैब के लिए जरूरी ऑटोक्लेव मशीन पहुंच चुकी है और अन्य मशीनें भी अगले दो-तीन दिन में हॉस्पिटल पहुंचने की संभावना है.
इसे देखते हुए हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा लेखा शाखा में लैब की डिजाइन के अनुसार सिविल वर्क को और भी तेज कर दिया गया है. सरकार द्वारा 90 लाख रूपय आवश्यक मशीनों और 15 लाख रुपए सिविल वर्क के लिए जारी किए हैं. इसे देखते हुए संबंधित कंपनियों को मशीनें भेजने की ऑर्डर जारी कर दिए गए.
पढ़ेंःसांसद रामचरण बोहरा का आरोप, कहा- रामगंज बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की बात सिर्फ हवा-हवाई