राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

COVID-19: बांसवाड़ा के 26 लोगों से संपर्क में आया था प्रतापगढ़ का कोरोना पॉजिटिव रोगी - महात्मा गांधी चिकित्सालय

बांसवाड़ा में संदिग्ध दंपत्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रतापगढ़ के पॉजिटिव रोगी के कुछ दिनों पहले बांसवाड़ आने की खबर ने एक बार फिर शहर में खलबली मचा दी है. व्यक्ति जिन 4 परिवारों के संपर्क में आया था, उनकी चिकित्सा विभाग की टीम ने उनके घर पहुंचकर जांच की और उन्हें होम आइसोलेशन के लिए पाबंद किया.

बांसवाड़ा पहुंचा प्रतापगढ़ का कोरोना पॉजिटिव, Pratapgarh's corona positive reached Banswara
बांसवाड़ा पहुंचा प्रतापगढ़ का कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Mar 21, 2020, 2:32 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के 4 परिवारों का संपर्क एक कोरोना पॉजिटिव मरीज से होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है. प्रतापगढ़ निवासी एक व्यक्ति का निकाह बांसवाड़ा के मदार कॉलोनी में हुआ था, जो अरब से लौटने के बाद बांसवाड़ा में अपने ससुराल पक्ष के परिवारों से मिलने आया था.

प्रतापगढ़ के कोरोना पॉजिटिव रोगी से संपर्क में आए 26 लोगों को रखा होम आइसोलेशन में

यहां वह चार परिवारों से मिलने के बाद वापस प्रतापगढ़ लौट गया. जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज 8 दिन पहले बांसवाड़ा आया था. जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा के निर्देश पर एमजीएच के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदलाल चरपोटा ने मदार बस्ती में सिटी डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉक्टर नीलेश परमार के नेतृत्व में चिकित्सा टीम को भेजा है.

जहां टीम ने इन चारों परिवारों के सदस्यों की लिस्टिंग की. जिनमें 26 लोगों के नाम शामिल हैं, इनमें कई बच्चे भी हैं. डॉ. परमार ने परिवार के मुखिया और सदस्यों को घर में ही रहने और अन्य लोगों से संपर्क से बचने के लिए पाबंद किया है. साथ ही सभी के हाथों पर सस्पेक्टेड पेशेंट की मोहर भी लगवाई है.

पढ़ें:भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ्यू, दूसरे दिन भी बंद रहे बाजार

इन लोगों ने विभाग को अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है. इस दौरान नगर परिषद की गाड़ी से संबंधित परिवारों के घरों के साथ ही आसपास के मकानों पर भी स्प्रे करवाया गया. वहीं, टीम को अपने मोहल्ले में देखकर पड़ोस के सभी लोगों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, विभाग की ओर से इन परिवारों की सुबह शाम मॉनिटरिंग की जाएगी.

पढ़ें:COVID-19: प्रदेश में कोरोना के 6 और मरीज आए सामने, कुल संख्या बढ़कर हुई 23, भीलवाड़ा में लगा कर्फ्यू

संदिग्ध दंपत्ति की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 14 दिन तक रहेंगे होम आईसोलेशन में

महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. चरपोटा ने बताया कि कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए जाने के बाद एक नवदंपत्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला प्रशासन के लिए ये राहत की खबर है. लेकिन दंपत्ति को अभी 14 दिन के लिए होम आईसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details