बांसवाड़ा. जिले के 4 परिवारों का संपर्क एक कोरोना पॉजिटिव मरीज से होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है. प्रतापगढ़ निवासी एक व्यक्ति का निकाह बांसवाड़ा के मदार कॉलोनी में हुआ था, जो अरब से लौटने के बाद बांसवाड़ा में अपने ससुराल पक्ष के परिवारों से मिलने आया था.
यहां वह चार परिवारों से मिलने के बाद वापस प्रतापगढ़ लौट गया. जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज 8 दिन पहले बांसवाड़ा आया था. जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा के निर्देश पर एमजीएच के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदलाल चरपोटा ने मदार बस्ती में सिटी डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉक्टर नीलेश परमार के नेतृत्व में चिकित्सा टीम को भेजा है.
जहां टीम ने इन चारों परिवारों के सदस्यों की लिस्टिंग की. जिनमें 26 लोगों के नाम शामिल हैं, इनमें कई बच्चे भी हैं. डॉ. परमार ने परिवार के मुखिया और सदस्यों को घर में ही रहने और अन्य लोगों से संपर्क से बचने के लिए पाबंद किया है. साथ ही सभी के हाथों पर सस्पेक्टेड पेशेंट की मोहर भी लगवाई है.
पढ़ें:भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ्यू, दूसरे दिन भी बंद रहे बाजार