राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः गुजरात और महाराष्ट्र के प्रवासी ने बढ़ाई चिंता...कोरोना पॉजिटिव मरीजों का बढ़ रहा आंकड़ा - बांसवाड़ा में गुजरात प्रवासी

बांसवाड़ा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका एक कारण बाहर से आए प्रवासियों को भी माना जा रहा है. क्योंकि बाहर से आने वाले संदिग्ध मरीजों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन किए जाने का प्रावधान है. लेकिन, अधिकांश प्रवासियों को केवल होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इससे प्रशासन और चिकित्सा विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. बता दे की बांसवाड़ा में सबसे अधिक महाराष्ट्र और गुजरात से आए हुए प्रवासी हैं.

बांसवाड़ा में प्रवासी, Migrant people in Banswara
पॉजिटिव मरीजों का बढ़ रहा आंकड़ा

By

Published : May 23, 2020, 2:24 PM IST

बांसवाड़ा.जब से प्रवासी श्रमिकों का जिले में आगमन हुआ है तब से एक के बाद एक कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. खासकर पिछले1 सप्ताह में शहर के साथ गांवों में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि, सबसे पहले कुशलगढ़ कस्बे में एकाएक कोरोना संक्रमण बढ़ा और आंकड़ा 5 दर्जन से अधिक पहुंच गया. लेकिन राहत की बात यह है कि प्रशासन ने इसे कंट्रोल कर लिया. वहीं संक्रमितों में से 80 फीसदी रोगी स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.

पॉजिटिव मरीजों का बढ़ रहा आंकड़ा

लेकिन, जबसे प्रवासियों के आने का क्रम शुरू हुआ है आंकड़ा गिरने की बजाए लगातार बढ़ रहा है. इसमें प्रशासनिक लापरवाही भी नजर आ रही है. क्योंकि बाहर से आने वाले संदिग्ध मरीजों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन किए जाने का प्रावधान है. लेकिन, अधिकांश प्रवासियों को केवल होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जिस प्रकार से मरीजों का आंकड़ा सामने आ रहा है उससे लगता है की होम क्वॉरेंटाइन रोगियों पर प्रशासन अपनी नजर नहीं रख पा रहा है. इसका अंदाजा बांसवाड़ा शहर में मुंबई से पहुंची एक महिला की कांटेक्ट लिस्ट से लगाया जा सकता है.

पढ़ेंःबांसवाड़ा में नहीं खुलेंगे शॉपिंग मॉल

दरअसल यह महिला जब से शहर में आई, क्वॉरेंटाइन किए जाने के बावजूद भी केवल लोगों से मिलती-जुलती रही. अब तक इस महिला के जरिए करीब 6 से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं.

अन्य राज्यों से आए 23 हजार लोग

आंकड़े बताते हैं कि बांसवाड़ा जिले में प्रशासनिक स्तर पर अब तक करीब 23 हजार प्रवासी पहुंच चुके हैं. इनके आने का क्रम अब भी लगातार बना हुआ है.

सबसे अधिक गुजरात और महाराष्ट्र

बाहर से आने वाले लोगों में एक तिहाई प्रवासी गुजरात के हैं. इसके बाद आने वाले लोगों में सर्वाधिक महाराष्ट्र से हैं जिनकी संख्या 5 हजार पार हो गई है. वहीं मध्य प्रदेश से साढे़ तीन हजार प्रवासी जिले में आ चुके हैं. इस प्रकार सबसे ज्यादा लोग गुजरात और महाराष्ट्र से आए हैं. इनमें भी अहमदाबाद और मुंबई से आने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है.

पढ़ेंःमर गई मानवताः Corona संक्रमित मृतकों की अस्थियां प्रदूषित बांडी नदी में बहाई...Video से खुली पाली प्रशासन की पोल

10 दिन में 20 नए रोगी

पिछले 10 दिन में 20 नए रोगी सामने आ चुके हैं. जिनमें से अधिकांश की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई से लिंक रही है. जानकारों का कहना है कि इन शहरों से आने वाले लोगों पर खास ध्यान दिए जाने की जरूरत है. लेकिन, प्रशासनिक स्तर पर लगाए गए अधिकारी और कर्मचारी केवल औपचारिकता निभा रहे हैं. इस कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

24 के खिलाफ उल्लंघन का मामला

उपखंड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत ने भी माना की प्रवासियों के आने के बाद रोगियों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि हमने ऐसे लोगों पर निगरानी और बढ़ा दी है. साथ ही अब तक लगभग 24 से अधिक लोगों के खिलाफ होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details