बांसवाड़ा.कोरोना को लेकर कुशलगढ़ कस्बे में हालात लगातार विस्फोटक होते जा रहे है. उदयपुर से रविवार सुबह आई रिपोर्ट में 15 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गई. जिसमें 3 बच्चे भी शामिल है. अब तक यहां पॉजिटिव रोगियों की संख्या 52 पर जा पहुंची है. साथ ही इस बार 2 साल की मासूम भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं. वहीं यह प्रदेश में अब तक की सबसे छोटी उम्र का कोरोना मरीज मानी जा रही हैं.
सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि अब तक कस्बे के एक ही वार्ड से रोगी निकल रहे थे, लेकिन रविवार की रिपोर्ट में आने वाले रोगियों में पड़ोसी वार्ड के लोग भी शामिल है. कुल मिलाकर संक्रमण आसपास के वार्डों में भी फैलता दिख रहा है. हालांकि विभाग की माने तो सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट माने जा रहे वार्ड में स्क्रीनिंग और सैंपलिंग का कार्य करीब-करीब अंतिम चरण में पहुंच गया है. वहीं अब आसपास के वार्डों को इसके दायरे में लिया जा रहा है.
तीन बच्चों सहित 15 नए रोगियों में कोरोना की पुष्टि पढ़ेंःCoron Effect : लंबी लड़ाई के लिए प्रशासन ने कसी कमर, लिए कई अहम फैसले
फिलहाल कस्बे में जो भी कोरोना पॉजिटिव रोगी आए हैं, सारे बोहरा समुदाय के हैं. प्रशासन का पूरा फोकस समुदाय के लोगों की सैंपलिंग पर नजर आ रहा है. शनिवार दोपहर बाद आई रिपोर्ट में 111 में से 94 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही प्रशासन ने भी राहत की सांस ली थी, लेकिन रविवार सुबह आई रिपोर्ट ने धड़कने फिर बढ़ा दी.
पहली बार कस्बे में एक ही दिन में 15 नए रोगी आने से प्रशासन की सांसें फूल गई है. रिपोर्ट में 3 बच्चों को भी पॉजिटिव पाया गया है, इनमें 2, 8 और एक 9 साल का बच्चा शामिल है. कुल मिलाकर नए रोगियों में चार महिलाएं और 8 पुरुष है. सबसे चिंताजनक यह है कि अब संक्रमण पास के अन्य वार्डों में पैर पसारता दिख रहा है. अब तक यहां बोहरा समुदाय बाहुल्य वार्ड 12 में ही कोरोना का संक्रमण दिख रहा था, लेकिन अब इसने पड़ोसी वार्ड 11 और 14 में भी दस्तक दे दी है.
पढ़ेंःजयपुर: दूदू में धारा 144 का उल्लंघन करने पर करीब 5 दर्जन वाहनों के कटे चालान
ऐसे में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका और गहरा गई है. सीएमएचओ डॉ एचएल ताबीयार के अनुसार रिपोर्ट में 15 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और अब तक यह संख्या बढ़कर 52 हो चुकी है. अब तक वार्ड 12 से ही संदिग्ध रोगी सामने आ रहे थे. इस वार्ड में स्क्रीनिंग और सैंपलिंग का कार्य लगभग अंतिम चरण में पहुंच गया है और अब पास के अन्य वार्डों को भी इसकी जद में लिया जा रहा है. अब तक की इन रोगियों की बैक हिस्ट्री ट्रैवलिंग कांटेक्ट के तौर पर सामने आ रही है.