राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीद के घर में पैसों को लेकर विवाद, वीरांगना ने सास-ससुर और देवर पर लगाए गंभीर आरोप

बांसवाड़ा में शहीद शैलेश पंचाल की वीरांगना भाग्येश्वरी पंचाल ने अपने सास-ससुर और देवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही वीरांगना की ओर से उक्क मामले की लिखित शिकायत एसपी से की गई (martyr wife made serious allegations) है.

martyr wife made serious allegations
martyr wife made serious allegations

By

Published : Mar 31, 2023, 9:32 PM IST

वीरांगना भाग्येश्वरी पंचाल

बांसवाड़ा.बीते माह 23 फरवरी को देहरादून में शहीद हुए शैलेश पंचाल के घर में अब पैसों को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है. शुक्रवार को शहीद की वीरांगना ने आरोप लगाया कि उसके सास-ससुर और देवर ने उसे और उसके बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया है. इसके बाद पीड़ित वीरांगना ने उक्त वाकया से पुलिस को अवगत कराया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश करा विवाद को खत्म कराने की कोशिश की. बावजूद इसके विवाद खत्म न होने की सूरत में वीरांगना भाग्येश्वरी पंचाल एसपी ऑफिस पहुंचीं, जहां उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

शहीद शैलेश पंचाल के बेटे उत्कर्ष पंचाल के बेटे ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु के बाद जो भी राशि मिली थी, उसका 33 फीसदी हिस्सा उनकी दादी के बैंक खाते में आना है. उनकी मां ने परिवार के लोगों से कहा कि जो खर्च हुआ है वो इस राशि में से काटकर शेष राशि उन्हें दिया जाए. आरोप है कि इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और दादा के साथ ही चाचा व परिवार के अन्य सदस्य उन लोगों को परेशान करने लगे.

इसे भी पढ़ें - बांसवाड़ा के शहीद शैलेश पंचाल पंचतत्व में विलीन, 15 वर्षीय बेटे ने दी मुखाग्नि

शहीद के बेटे ने आरोप लगाया कि आर्मी से दो अफसर जरूरी कागजातों पर हस्ताक्षर कराने आए थे. ऐसे में उनके सामने भी लड़ाई शुरू कर दी गई. इस पूरे घटना के दौरान उसके मामा भी मौजूद रहे. पुलिस कंट्रोल रूम को जैसे ही शहीद परिवार के घर में झगड़ा होने की सूचना मिली तो राज तालाब थाना प्रभारी रामरुप मीणा पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद शहीद की पत्नी एसपी ऑफिस पहुंचकर लिखित में शिकायत दी है.

SP से की शिकायत -वीरांगना भाग्येश्वरी पंचाल ने एसपी को एक परिवाद दिया है. जिसमें आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी शादी 23 नवंबर, 2005 को हुई थी. इस साल 23 फरवरी को उनके पति शहीद हो गए. घर में अब विवाद शुरू हो गया है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार क्रिया कर्म करने के लिए भी उन्हें मायके से ढाई लाख रुपए लाने के लिए कहा गया. हालांकि वो इसके लिए मना कर दी. आरोप लगाया कि उन्हें आए दिन किसी न किसी बात को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा.

आरोप लगाया है कि मदद के लिए उनके भाई को वहां बुलाया तो उनके साथ भी परिवार के लोगों ने अभद्रता की. वीरांगना ने आगे आरोप लगाया कि ये लोग सरकार और आर्मी से मिलने वाली आर्थिक मदद को हड़पने के लिए ये सब कर रहे हैं. इस मामले में एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि उन्हें परिवाद मिला है. इस मामले की हर पहलुओं की जांच की जा रही है. साथ ही सेना से मदद के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details